ETV Bharat / state

कोरोना के साथ डेंगू का कहर, प्रयागराज में 20 से अधिक मरीज भर्ती

प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) में तेजी से डेंगू के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. यहां अब तक दो दर्जन से भी अधिक मरीजों का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है.

सांकेतिक चित्र.
सांकेतिक चित्र.
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 11:51 AM IST

प्रयागराज: कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है. प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) में अब तक 20 से भी ज्यादा डेंगू के मरीजों को भर्ती किया जा चुका है. कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू का भी प्रकोप लोगों को झेलना पड़ सकता है. विशेषज्ञों ने भी विशेष तौर पर सावधानी बरतने की सलाह दी है.

मौसम के बदलाव के साथ ही डेंगू ने भी अपना पैर पसारना चालू कर दिया है. वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से जहां एक ओर लोग महीनों से डरे और सहमे हुए हैं, वहीं अब डेंगू ने भी अपना असर दिखाना चालू कर दिया है. प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) में जिस कदर डेंगू के मरीज दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. इससे डॉक्टरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साफ तौर पर कहा जा सकता है कि कोरोना के साथ-साथ डेंगू ने भी अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है. प्रयागराज के जनमानस पर डेंगू का खतरा भी तेजी से मंडराने लगा है.

मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुषमा श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 25 मरीज भर्ती हो चुके हैं. कितनों को प्लेटलैट्स भी चढ़ाया जा चुका है. डेंगू बुखार के शुरुआती लक्षण में कई बार बुखार काफी तेज आता है और मांसपेशियों में भी काफी दर्द होता है. साथ ही उल्टी-थकान भी महसूस होने लगती है. ऐसे किसी भी लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करानी चाहिए और विशेष तौर पर साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. बाहरी चीजों से परहेज रखें, खानपान में बाहरी चीजों का सेवन न करें. घरों के आसपास कहीं भी पानी को न जमने दें, जिससे कहीं भी मच्छर न पनपने पाएं.

प्रयागराज: कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है. प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) में अब तक 20 से भी ज्यादा डेंगू के मरीजों को भर्ती किया जा चुका है. कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू का भी प्रकोप लोगों को झेलना पड़ सकता है. विशेषज्ञों ने भी विशेष तौर पर सावधानी बरतने की सलाह दी है.

मौसम के बदलाव के साथ ही डेंगू ने भी अपना पैर पसारना चालू कर दिया है. वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से जहां एक ओर लोग महीनों से डरे और सहमे हुए हैं, वहीं अब डेंगू ने भी अपना असर दिखाना चालू कर दिया है. प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) में जिस कदर डेंगू के मरीज दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. इससे डॉक्टरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साफ तौर पर कहा जा सकता है कि कोरोना के साथ-साथ डेंगू ने भी अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है. प्रयागराज के जनमानस पर डेंगू का खतरा भी तेजी से मंडराने लगा है.

मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुषमा श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 25 मरीज भर्ती हो चुके हैं. कितनों को प्लेटलैट्स भी चढ़ाया जा चुका है. डेंगू बुखार के शुरुआती लक्षण में कई बार बुखार काफी तेज आता है और मांसपेशियों में भी काफी दर्द होता है. साथ ही उल्टी-थकान भी महसूस होने लगती है. ऐसे किसी भी लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करानी चाहिए और विशेष तौर पर साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. बाहरी चीजों से परहेज रखें, खानपान में बाहरी चीजों का सेवन न करें. घरों के आसपास कहीं भी पानी को न जमने दें, जिससे कहीं भी मच्छर न पनपने पाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.