प्रयागराज: जिले के थाना सरायममरेज क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले बाबूपुर बेलो कतेहरी गांव में साइकिल गिरवी रखने की बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद में दबंग ने युवक पर जान लेवा हमला कर दिया. पीड़ित युवक की आवाज सुनकर परिजन मौके पर आ गए. खून से लथपथ यूवक परिजन सीएचसी लेकर गए. सीएचसी से युवक को एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां चल रहे चार दिन के इलाज के दौरान पांचवे दिन युवक की मौत हो गई.
साइकिल गिरवी रखने से मना करने पर जान लेवा हमला
सरायममरेज थाना क्षेत्र के बाबूपुर बेलो कटेहरी गांव का रहने वाले धर्मेन्द्र कुमार अपने दरवाजे पर बैठा था. इसी बीच गांव का ही बच्चन अपनी साइकिल को गिरवी रखने के लिए कहने लगा और पैसा मांगने लगा. युवक ने पैसा न देने की बात कही तो बच्चन ने विवाद कर दिया. बात बढ़ी तो बच्चन ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. युवक के शोर मचाने पर दबंग फरार हो गया.
ईंट से किया हमला
परिजनों के अनुसार दबंग ने युवक के सिर पर ईंट से वार कर दिया. ईंट सिर पर लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा. यही नहीं बगल रखी बल्ली से भी दबंग ने युवक पर कई बार वार कर किया.
इलाज के दौरान युवक की मौत
युवक को खून से लथपथ देख परिजन युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. चार दिन तक इलाज चला, जबकि पाचवें दिन गम्भीर रूप से घायल युवक ने दम तोड़ दिया.
परिजनों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी व रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही थी. आरोपी की गिरफ्तारी न करने पर ग्रामीण हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे. मौके पर क्षेत्राधिकारी हंडिया अवधेश शुक्ला ने पहुंचकर परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया.