प्रयागराज: बाढ़ से गंगा के किनारे पढ़ने वाले 100 से अधिक गांवों की फसलें नष्ट हो चुकी हैं. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से धान की फसल का पता नहीं लग पा रहा है. दर्जनभर से अधिक गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट चुका है. गांव में फंसे लोग नाव का सहारा लेकर बाहर आ रहे हैं.
बहादुरपुर विकासखंड के अंतर्गत पड़ने वाले गंगा के तटीय इलाकों में पानी का जलस्तर पिछले दो दिनों के अंदर तेजी से बढ़ा है. यहां के बदरसोनौटी, छतनाग और ककरा कोटवा में बाढ़ के बुरे हालात हैं. झूंसी से लगे हेतापट्टी और बदरासोनौटी गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है. इस इलाके में लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में फैली किसानों की फसल जलमग्न हो गई है.
पानी के भरे रहने के चलते किसानों की फसल का नुकसान अभी प्रशासन नहीं कर पा रहा है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराए हुए किसान इस नुकसान की भरपाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं. बता दें कि माताटीला बांध से छोड़ा गया 19 लाख क्यूसेक पानी आज शाम तक प्रयागराज पहुंच जाएगा, जिससे जलस्तर में और अधिक वृद्धि होगी.