प्रयागराज: जनपद के थरवई थाना क्षेत्र में एक निजी क्लीनिक के अंदर दारोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी झोलाझाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. इस पूरी घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के अनुसार थाना थरवई सरायचंदी में एक क्लीनिक में पंकज यादव की गोली मार दी गई. जैसे स्थानीय लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी और क्लीनिक के पास पहुंच कर देखा. जहां पर पंकल खून से लथपथ घायल पड़ा हुआ था. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया था. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि पंकल जिस घर में रहता था. उसके बराबर में जन कल्याण चिकित्सालय नाम से क्लीनिक चलता था. जिसे डॉ. रोहित नाम का व्यक्ति एक एनजीओ के तहत चलाता था. हर रविवार को डॉ. रोहित मरीजों को निःशुल्क इलाज करते थे. जब ये घटना हुई तो डॉ. रोहित मौके से फरार हो गया. डॉ. रोहित मूल रूप से जनपद प्रतापगढ़ के रामपुर गौरा थाना फतनपुर का रहने वाला है.
डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती का कहना है कि दारोगा के बेटे पंकज यादव ने झोलाछाप डॉक्टर रोहित को रुपये उधार दिए थे और उसी उधार के रुपये को वापस मांगने गया था. उसी दौरान डॉक्टर से उसका विवाद हुआ जिसके बाद झोलाछाप ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दारोगा के बेटे को क्लीनिक के अंदर ही मारकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने आरोपी डॉक्टर की तलाश में प्रयागराज से लेकर प्रतापगढ़ छापेमारी शुरू कर दी है.
गौरतलब है, थरवई थाना क्षेत्र के हसनपुर कोरारी गांव के रहने वाले बद्री प्रसाद यादव पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर हैं. जो इस वक्त वाराणसी के सारनाथ थाने में तैनात हैं. कुछ दिनों पहले बद्री प्रसाद फाफामऊ के रंगपुर में मकान का बनवा रहे थे. जिसकी निगरानी लॉ की पढ़ाई करने करने वाला उनका बेटा पंकज कर रहा था. इसी दौरान पंकज का परिचय झोलाछाप डॉक्टर रोहित से हो गया.
प्रतापगढ़ जिला निवासी झोलाछाप डॉक्टर रोहित यादव ने 40 नंबर गोमती के पास एक किराए के मकान में क्लीनिक खोला था. कुछ दिन पहले डॉक्टर ने मोबाइल खरीदने के लिए पंकज से कुछ रुपये उधार लिए थे. उधार के उसी रुपये को मांगने पर बुधवार को दिन में क्लीनिक के अंदर ही विवाद हो गया. जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर ने गोली मारकर पंकज की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता को गोली मारने के लिए उनकी बहन और बहनोई ने दी थी सुपारी, 4 शूटर गिरफ्तार