प्रयागराजः शहर में उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बैरेटा पिस्टल को पुलिस खोजने में जुट गई है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक इस तिहरे हत्याकाण्ड में विदेशी पिस्टल बैरेटा का भी इस्तेमाल किया गया है. यूएसए मेड यह पिस्टल देखने मे छोटी होती है और इसे लेडीज पर्स में भी आसानी से रखा जा सकता है. यही वजह है कि पुलिस को आशंका है ये बैरेटा पिस्टल माफिया बंधुओं अतीक और अशरफ की पत्नी के पास हो सकती है. पुलिस को उम्मीद है कि अतीक अशरफ की पत्नी के पकड़े जाने पर ही ये विदेशी पिस्टल बरामद हो सकती है.
24 फरवरी को उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनरों को घेरकर तीनों की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में 6 शूटरों ने उमेश पाल को घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया था. इस हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम, साबिर, अरमान, ग़ुलाम, विजय चौधरी उर्फ उस्मान,अतीक अहमद का बेटा असद की तस्वीरें और वीडियो गोली बम मारते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी जबकि शूटरों की गाड़ी चलाने वाले एक नाम अरबाज बताया गया था. इसके बाद असद, गुलाम, अरबाज और विजय चौधरी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. उनके पास से कई पिस्टल और कारतूस बरामद भी हुए थे. उमेश पाल हत्याकांड का जो वीडियो सामने आया था उसमें शूटर विदेशी असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए सरेआम दिख रहे थे.
अतीक ने पुलिस कस्टडी के दौरान बैरेटा पिस्टल की दी थी जानकारी
बाहुबली अतीक अहमद को जिस वक्त पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लिया था उसी दौरान अतीक अहमद ने पुलिस को कस्टडी रिमांड के समय यूएसए मेड बैरेटा पिस्टल के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ को लेकर असलहों की बरामदगी के लिए कसारी मसारी इलाके में लेकर गयी थी जहां पर पुलिस को दो पिस्टल बरामद हुई थी जिसमें से एक कोल्ट पिस्टल भी बतायी गई थी. उस समय बैरेटा पिस्टल की तलाश के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर जमीन में गढ्ढे खोदे थे लेकिन पुलिस को लगभग 40 लाख से अधिक कीमत वाली बैरेटा पिस्टल बरामद नहीं हुई. फोरेंसिक जांच में यह पता चला कि उमेश पाल और दो गनरों की हत्या के दौरान बैरेटा पिस्टल से भी फायरिंग हुई थी. इस वजह से पुलिस अब बैरेटा पिस्टल की तलाश शुरू करेगी.
माफिया बंधुओ की पत्नी के पास भी पिस्टल होने की आशंका
यूएसए मेड बैरेटा पिस्टल फुली ऑटोमेटिक पिस्टल है और उसे चलाना भी आसान है. साइज में छोटी इस ऑटोमेटिक पिस्टल को महिलाओं के पर्स तक अंदर आसानी से रखा जा सकता है. यही कारण है कि पुलिस को शक है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद उसमें इस्तेमाल की गई उस पिस्टल को लेकर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन या अशरफ की पत्नी ज़ैनब अपने साथ में लेकर फरार हो गई हों. बहरहाल पुलिस इस पिस्टल को तलाशने में तेजी से जुट गई है. इसे बरामद करने के साथ ही उसकी बैलेस्टिक जांच के लिए उसको एफएसएल लैब भेजा जाएगा. हालांकि अभी तक पुलिस को उस पिस्टल का कोई खास सुराग नहीं मिला है.
ये भी पढें: ज्ञानवापी का ASI सर्वे रहेगा जारी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी