ETV Bharat / state

वनडे टीम में चुने गए यश दयाल के परिवार से ईटीवी भारत की खास बातचीत, पिता बोले- बेटा अब कर दे ये कमाल

प्रयागराज के यश दयाल (cricketer Yash Dayal) का भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में सलेक्शन के बाद उनका पिता का सपना पूरा हो गया है. पिता दाएं हाथ के राष्ट्रीय स्तर की गेंदबाज थे. भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से देश के लिए खेलने का उनका सपना था. जो अब बेटे यश दयाल ने पूरा किया है. यश दयाल के परिवार से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत, देखें...

Etv Bharat
यश दयाल
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 7:45 PM IST

प्रयागराजः संगमनगरी के रहने वाले यश दयाल (cricketer Yash Dayal) का भारतीय वन डे क्रिकेट टीम के सलेक्शन के बाद परिवार वाले बेहद खुश हैं (Yash Dayal selected in Indian team). शहर के चकिया इलाके स्थित यश के घर में दीपावली के बाद एक बार फिर दीपावली जैसा माहौल बन गया है. यश की माता राधा दयाल पिता चंद्रपाल दयाल और बड़ी बहन शुचि दयाल की खुशियों का ठिकाना नहीं है. यश के भारतीय वनडे टीम में चुने जाने की खबर मिलते ही उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. घर परिवार के साथ ही रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग बधाई देने पहुँच रहे हैं. ईटीवी भारत से यश दयाल के परिवार ने खास बातचीत में अपने मन की बात साझा की

जानकारी के अनुसार, आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए यश दयाल को टीम इंडिया में जगह दी गई है. सोमवार को बीसीसीआई की तरफ से घोषित वन डे टीम में यश दयाल को भी मौका मिला है. प्रयागराज के इस लाल का भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ घोषित वन डे टीम में नाम सुनकर उनके घर में जश्न मनाया जाने लगा.

यश दयाल के वनडे टीम में सेलेक्शन के बाद परिवार से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत

क्रिकेटर पिता का सपना बेटे ने पूरा कियाः पिता का सपना बेटे ने किया पूरा भी क्रिकेटर रहे हैं. वो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे और बेटा बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है. चंद्रपाल ने राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट खेली है और भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से देश के लिए खेलने का उनका सपना था. लेकिन उनका सपना नहीं पूरा हो सका. लेकिन, अब पिता के सपने को बेटे ने पूरा किया है जिससे पिता की खुशियां कई गुना ज्यादा बढ़ गयी हैं. यश के पिता का कहना है कि अब वो बेटे को देश के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं. साथ ही आने वाले साल में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में बेटे को टीम इंडिया की तरफ से खेलकर देश का नाम रोशन करते देखना चाहते हैं. वहीं, यश की मां राधा दयाल भी बेटे के भारतीय टीम में चयन के बाद से उत्साहित हैं और बेटे के लंबे कैरियर के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हैं.

बहन का सपना पाकिस्तान के खिलाफ दस विकेट ले यशः यश दयाल की बड़ी बहन शुचि दयाल का कहना है कि उन्हें भाई पर भरोसा था कि वो क्रिकेट की दुनिया में कुछ बड़ा जरूर करेगा. भारतीय वन डे टीम में सेलेक्शन के बाद यश दयाल के घर परिवार की उनसे उम्मीदें भी बढ़ गयी हैं. माता पिया जहां देश के लिए खेलकर देश का नाम रोशन करने की कामना कर रहे हैं. वहीं, यश दयाल की बड़ी बहन शुचि का कहना है कि उनका सपना है कि यश वर्ल्ड कप जैसे मैच में पाकिस्तान के साथ मुकाबले में या फिर वर्ल्ड कप के फाइनल जैसे बड़े मैच में 10 विकेट हासिल करके देश का नाम रोशन करे. बड़ी बहन का कहना है कि पाकिस्तान से होने वाले मैच या बड़े मैचों में यश 5 से 10 विकेट हासिल करके गेंदबाजी की क्षेत्र में देश दुनिया मे में बड़े बड़े रिकार्ड बनाये.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज के लाल यश दयाल का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर जश्न

प्रयागराजः संगमनगरी के रहने वाले यश दयाल (cricketer Yash Dayal) का भारतीय वन डे क्रिकेट टीम के सलेक्शन के बाद परिवार वाले बेहद खुश हैं (Yash Dayal selected in Indian team). शहर के चकिया इलाके स्थित यश के घर में दीपावली के बाद एक बार फिर दीपावली जैसा माहौल बन गया है. यश की माता राधा दयाल पिता चंद्रपाल दयाल और बड़ी बहन शुचि दयाल की खुशियों का ठिकाना नहीं है. यश के भारतीय वनडे टीम में चुने जाने की खबर मिलते ही उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. घर परिवार के साथ ही रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग बधाई देने पहुँच रहे हैं. ईटीवी भारत से यश दयाल के परिवार ने खास बातचीत में अपने मन की बात साझा की

जानकारी के अनुसार, आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए यश दयाल को टीम इंडिया में जगह दी गई है. सोमवार को बीसीसीआई की तरफ से घोषित वन डे टीम में यश दयाल को भी मौका मिला है. प्रयागराज के इस लाल का भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ घोषित वन डे टीम में नाम सुनकर उनके घर में जश्न मनाया जाने लगा.

यश दयाल के वनडे टीम में सेलेक्शन के बाद परिवार से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत

क्रिकेटर पिता का सपना बेटे ने पूरा कियाः पिता का सपना बेटे ने किया पूरा भी क्रिकेटर रहे हैं. वो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे और बेटा बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है. चंद्रपाल ने राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट खेली है और भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से देश के लिए खेलने का उनका सपना था. लेकिन उनका सपना नहीं पूरा हो सका. लेकिन, अब पिता के सपने को बेटे ने पूरा किया है जिससे पिता की खुशियां कई गुना ज्यादा बढ़ गयी हैं. यश के पिता का कहना है कि अब वो बेटे को देश के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं. साथ ही आने वाले साल में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में बेटे को टीम इंडिया की तरफ से खेलकर देश का नाम रोशन करते देखना चाहते हैं. वहीं, यश की मां राधा दयाल भी बेटे के भारतीय टीम में चयन के बाद से उत्साहित हैं और बेटे के लंबे कैरियर के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हैं.

बहन का सपना पाकिस्तान के खिलाफ दस विकेट ले यशः यश दयाल की बड़ी बहन शुचि दयाल का कहना है कि उन्हें भाई पर भरोसा था कि वो क्रिकेट की दुनिया में कुछ बड़ा जरूर करेगा. भारतीय वन डे टीम में सेलेक्शन के बाद यश दयाल के घर परिवार की उनसे उम्मीदें भी बढ़ गयी हैं. माता पिया जहां देश के लिए खेलकर देश का नाम रोशन करने की कामना कर रहे हैं. वहीं, यश दयाल की बड़ी बहन शुचि का कहना है कि उनका सपना है कि यश वर्ल्ड कप जैसे मैच में पाकिस्तान के साथ मुकाबले में या फिर वर्ल्ड कप के फाइनल जैसे बड़े मैच में 10 विकेट हासिल करके देश का नाम रोशन करे. बड़ी बहन का कहना है कि पाकिस्तान से होने वाले मैच या बड़े मैचों में यश 5 से 10 विकेट हासिल करके गेंदबाजी की क्षेत्र में देश दुनिया मे में बड़े बड़े रिकार्ड बनाये.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज के लाल यश दयाल का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर जश्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.