ETV Bharat / state

प्रयागराज: संगम तट पर श्रद्धालुओं का हो रहा कोविड टेस्ट - माघ मेले में कोविड टेस्ट

यूपी के प्रयागराज जिले में संगम तट पर चल रहे माघ मेले में श्रद्धालुओं का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं का पहले यहां मेडिकल टीम कोविड टेस्ट करती है. इसके बाद ही उन्हें मेला क्षेत्र में प्रवेश दिया जाता है.

संगम तट पर श्रद्धालुओं का हो रहा कोविड टेस्ट
संगम तट पर श्रद्धालुओं का हो रहा कोविड टेस्ट
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:40 AM IST

प्रयागराज: जिले में चल रहे माघ मेले को पूरी तरह कोरोना मुक्त रखने के लिए मेला क्षेत्र के साथ ही संगम घाट पर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इसके अलावा मेले में एंट्री पॉइंट पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना टेस्ट करने में जुटी हुई हैं. संगम के घाट पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम संगम स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं को स्नान करने से पहले ही रोककर उनकी कोरोना जांच कर रही है. इस दौरान किसी के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसे वहीं से क्वारंटीन सेंटर भेजने का इंतज़ाम किया गया है.

संगम तट पर श्रद्धालुओं का हो रहा कोविड टेस्ट
संगम स्नान से पहले हो रही कोरोना जांच
माघ मेला क्षेत्र को कोरोना महामारी से पूरी तरह से मुक्त रखने के लिए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. इसी कड़ी में संगम घाट पर स्नान करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को संगम में स्नान करने से पहले ही रोककर स्वास्थ विभाग की टीम उनकी कोरोना जांच करती है. संगम घाट पर कोरोना की जांच करने वाली कई मोबाइल टीमें तैनात हैं, जो स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं को रोककर उनका एंटीजन टेस्ट कर रही हैं.
prayagraj news
इस दौरान किसी के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसे वहीं से क्वारंटीन सेंटर भेजने का इंतज़ाम किया गया है.
नेगेटिव पाए जाने वालों को दिया जा रहा है कार्ड
संगम तट पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना टेस्ट करवाने के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने वाले श्रद्धालुओं को को ग्रीन कार्ड के तौर पर कोविड केयर कार्ड दिया जा रहा है. इस ग्रीन कार्ड पर श्रद्धालु का नाम पता लिखने के साथ ही जिस दिन उसकी जांच की गई है. वह तारीख भी लिखी जाती है. इसके साथ ही अगली किस तारीख पर उसकी दोबारा कोरोना जांच होनी है वह भी लिखा जाता है, जिससे कि श्रद्धालु मेला क्षेत्र में रहने के दौरान समय समय पर अपनी कोरोना जांच करवा सकें. कोविड 19 की जांच करने वाली मेडिकल टीम का कहना है कि यहां पर जांच के दौरान नेगेटिव पाए जाने वालों को ग्रीन कार्ड बना कर दिया जा रहा है. इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव मिलता है तो उसे तत्काल एंबुलेंस से क्वारंटाइन सेंटर भेजने की व्यवस्था है.
prayagraj news
जिले में चल रहे माघ मेले को पूरी तरह कोरोना मुक्त रखने के लिए मेला क्षेत्र के साथ ही संगम घाट पर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.
संगम घाट के पुरोहितों और दुकानदारों की भी हो रही है जांच
संगम तट पहुंचने वाले श्रद्धालु ही नहीं वहां पर सामान बेचने वाले दुकानदार और घाट लगाने वाले पुरोहितों की भी कोरोना की जा रही है. जांच करने वाली मेडिकल टीम का कहना है कि संगम क्षेत्र में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की जांच करने के लिए अलग अलग क्षेत्रों में उनकी 15 मोबाइल टीमें तैनात हैं, जो रोजाना सुबह से शाम तक संगम पहुंचने वालों की कोरोना जांच कर रहे हैं.
श्रद्धालु स्वेच्छा से करवा रहे हैं कोरोना टेस्ट
संगम तट पर आने वाले बहुत से श्रद्धालु तो अपनी मर्जी से भी कोरोना की जांच करवाने इस टीम के पास पहुंच रहे हैं, जबकि कुछ लोग मेडिकल टीम के के बुलाने पर भी जांच करवाने से कतराते रहते हैं, जिसके बाद टीम मेडिकल टीम उनको समझाती है कि कोरोना की जांच करवाने से वो खुद सुरक्षित होने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे.

प्रयागराज: जिले में चल रहे माघ मेले को पूरी तरह कोरोना मुक्त रखने के लिए मेला क्षेत्र के साथ ही संगम घाट पर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इसके अलावा मेले में एंट्री पॉइंट पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना टेस्ट करने में जुटी हुई हैं. संगम के घाट पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम संगम स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं को स्नान करने से पहले ही रोककर उनकी कोरोना जांच कर रही है. इस दौरान किसी के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसे वहीं से क्वारंटीन सेंटर भेजने का इंतज़ाम किया गया है.

संगम तट पर श्रद्धालुओं का हो रहा कोविड टेस्ट
संगम स्नान से पहले हो रही कोरोना जांच
माघ मेला क्षेत्र को कोरोना महामारी से पूरी तरह से मुक्त रखने के लिए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. इसी कड़ी में संगम घाट पर स्नान करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को संगम में स्नान करने से पहले ही रोककर स्वास्थ विभाग की टीम उनकी कोरोना जांच करती है. संगम घाट पर कोरोना की जांच करने वाली कई मोबाइल टीमें तैनात हैं, जो स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं को रोककर उनका एंटीजन टेस्ट कर रही हैं.
prayagraj news
इस दौरान किसी के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसे वहीं से क्वारंटीन सेंटर भेजने का इंतज़ाम किया गया है.
नेगेटिव पाए जाने वालों को दिया जा रहा है कार्ड
संगम तट पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना टेस्ट करवाने के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने वाले श्रद्धालुओं को को ग्रीन कार्ड के तौर पर कोविड केयर कार्ड दिया जा रहा है. इस ग्रीन कार्ड पर श्रद्धालु का नाम पता लिखने के साथ ही जिस दिन उसकी जांच की गई है. वह तारीख भी लिखी जाती है. इसके साथ ही अगली किस तारीख पर उसकी दोबारा कोरोना जांच होनी है वह भी लिखा जाता है, जिससे कि श्रद्धालु मेला क्षेत्र में रहने के दौरान समय समय पर अपनी कोरोना जांच करवा सकें. कोविड 19 की जांच करने वाली मेडिकल टीम का कहना है कि यहां पर जांच के दौरान नेगेटिव पाए जाने वालों को ग्रीन कार्ड बना कर दिया जा रहा है. इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव मिलता है तो उसे तत्काल एंबुलेंस से क्वारंटाइन सेंटर भेजने की व्यवस्था है.
prayagraj news
जिले में चल रहे माघ मेले को पूरी तरह कोरोना मुक्त रखने के लिए मेला क्षेत्र के साथ ही संगम घाट पर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.
संगम घाट के पुरोहितों और दुकानदारों की भी हो रही है जांच
संगम तट पहुंचने वाले श्रद्धालु ही नहीं वहां पर सामान बेचने वाले दुकानदार और घाट लगाने वाले पुरोहितों की भी कोरोना की जा रही है. जांच करने वाली मेडिकल टीम का कहना है कि संगम क्षेत्र में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की जांच करने के लिए अलग अलग क्षेत्रों में उनकी 15 मोबाइल टीमें तैनात हैं, जो रोजाना सुबह से शाम तक संगम पहुंचने वालों की कोरोना जांच कर रहे हैं.
श्रद्धालु स्वेच्छा से करवा रहे हैं कोरोना टेस्ट
संगम तट पर आने वाले बहुत से श्रद्धालु तो अपनी मर्जी से भी कोरोना की जांच करवाने इस टीम के पास पहुंच रहे हैं, जबकि कुछ लोग मेडिकल टीम के के बुलाने पर भी जांच करवाने से कतराते रहते हैं, जिसके बाद टीम मेडिकल टीम उनको समझाती है कि कोरोना की जांच करवाने से वो खुद सुरक्षित होने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.