ETV Bharat / state

चित्रकूट गैंगरेप, हत्या मामला : पुलिस अधिकारियों के खिलाफ चल रही जांच की कोर्ट ने मांगी प्रगति रिपोर्ट - इलाहाबाद हाईकोर्ट की खबरें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चित्रकूट धाम के चर्चित बहिलपुरवा थाना गैंगरेप व हत्या कर लाश पेड़ से लटकाने के मामले में लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सीबीसीआईडी जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

चित्रकूट हत्या, गैंगरेप मामला
चित्रकूट हत्या, गैंगरेप मामला
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 9:25 PM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चित्रकूट धाम के चर्चित बहिलपुरवा थाना गैंगरेप व हत्या कर लाश पेड़ से लटकाने के मामले में लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सीबीसीआईडी जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

मामले में सरकारी अधिवक्ता मोहम्मद शोएब ने कहा कि शैंपल लेकर डीएनए टेस्ट के लिए लखनऊ भेजा गया है. रिपोर्ट के लिए समय दिया जाय. इस पर कोर्ट ने 17 जनवरी को प्रगति रिपोर्ट पेश करने का राज्य सरकार को निर्देश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति मंजूरानी चौहान तथा न्यायमूर्ति एस विद्यार्थी की खंडपीठ ने शिव विजय की याचिका पर दिया है.

मालूम हो कि 22 अगस्त 20 की रात नाबालिग लड़की का गैंगरेप किया गया और हत्या कर लाश को सहजन के पेड़ से लटका दिया गया. जब पीड़ित हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गये तो थानाध्यक्ष ने रिपोर्ट फाड़कर फेंक दी थी. रिपोर्ट दर्ज नहीं की. साथ ही रेप व हत्या को आत्महत्या करार देने का प्रयास किया. याची ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. विवेचना में लीपापोती करने पर कोर्ट ने एसपी को स्वयं जांच कर बताने को कहा कि देखें विवेचना सही से की जा रही है या नहीं.

इसे भी पढ़ें- यूपी टीईटी की नई परीक्षा 23 जनवरी को, 25 फरवरी को रिजल्ट...पढ़िए पूरी खबर

इसके बाद 16 अप्रैल 21 को विवेचना सीबीसीआईडी को सौंप दी गई, और 6 हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया. 6 माह बीत जाने व कोई ठोस नतीजा न आने पर यह याचिका दायर की गई है.

याची अधिवक्ता आरपीएल श्रीवास्तव का कहना है कि मेडिकल जांच में लड़की के कपड़े पर सीमेन पाया गया है. जिससे गैंगरेप कर हत्या का सबूत मौजूद है. कोर्ट ने 22 दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी थी. किन्तु सरकारी अधिवक्ता के अतिरिक्त समय की मांग पर अगली सुनवाई की तिथि 17 जनवरी नियत की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चित्रकूट धाम के चर्चित बहिलपुरवा थाना गैंगरेप व हत्या कर लाश पेड़ से लटकाने के मामले में लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सीबीसीआईडी जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

मामले में सरकारी अधिवक्ता मोहम्मद शोएब ने कहा कि शैंपल लेकर डीएनए टेस्ट के लिए लखनऊ भेजा गया है. रिपोर्ट के लिए समय दिया जाय. इस पर कोर्ट ने 17 जनवरी को प्रगति रिपोर्ट पेश करने का राज्य सरकार को निर्देश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति मंजूरानी चौहान तथा न्यायमूर्ति एस विद्यार्थी की खंडपीठ ने शिव विजय की याचिका पर दिया है.

मालूम हो कि 22 अगस्त 20 की रात नाबालिग लड़की का गैंगरेप किया गया और हत्या कर लाश को सहजन के पेड़ से लटका दिया गया. जब पीड़ित हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गये तो थानाध्यक्ष ने रिपोर्ट फाड़कर फेंक दी थी. रिपोर्ट दर्ज नहीं की. साथ ही रेप व हत्या को आत्महत्या करार देने का प्रयास किया. याची ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. विवेचना में लीपापोती करने पर कोर्ट ने एसपी को स्वयं जांच कर बताने को कहा कि देखें विवेचना सही से की जा रही है या नहीं.

इसे भी पढ़ें- यूपी टीईटी की नई परीक्षा 23 जनवरी को, 25 फरवरी को रिजल्ट...पढ़िए पूरी खबर

इसके बाद 16 अप्रैल 21 को विवेचना सीबीसीआईडी को सौंप दी गई, और 6 हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया. 6 माह बीत जाने व कोई ठोस नतीजा न आने पर यह याचिका दायर की गई है.

याची अधिवक्ता आरपीएल श्रीवास्तव का कहना है कि मेडिकल जांच में लड़की के कपड़े पर सीमेन पाया गया है. जिससे गैंगरेप कर हत्या का सबूत मौजूद है. कोर्ट ने 22 दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी थी. किन्तु सरकारी अधिवक्ता के अतिरिक्त समय की मांग पर अगली सुनवाई की तिथि 17 जनवरी नियत की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.