प्रयागराजः देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ ही प्रयागराज में भी 1 मई से युवाओं का टीकाकरण शुरू हो गया है. संगम नगरी में टीकाकरण अभियान की शुरुआत कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने की जिला महिला अस्पताल से की. टीकाकरण के पहले दिन जिला महिला अस्पताल में काफी अव्यवस्था देखने को मिली. समय से टीकाकरण शुरू न होने से सेंटर पर लोगों की भीड़ जुट गई और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी हुआ.
टीकाकरण शुरू होने में देर होने से भड़के लोग
जिला महिला अस्पताल में टीकाकरण के लिए पहले दिन बड़ी संख्या में 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं की भीड़ जुट गई, जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, उनमें से बहुत से लोगों को टीकाकरण के लिए 9 बजे से 11 के बीच में बुलाया गया था. टीकाकरण केंद्र पर 11 बजे कैबिनेट मंत्री के द्वारा उद्घाटन किए जाने पर 11 बजे के बाद टीकाकरण शुरू हुआ. इस वजह से सेंटर के अंदर और बाहर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ी और सेंटर के अंदर से लेकर बाहर तक लोग एक दूसरे से सट कर खड़े थे. इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि मंत्री द्वारा उद्घाटन करने की वजह से टीकाकरण की शुरुआत देर से हुई.
तीन घंटे इंतजार के बाद शुरू हुआ टीकाकरण
जिला महिला अस्पताल में टीका लगवाने पहुंचे युवाओं का कहना था कि वह सुबह 8 बजे से अस्पताल में पहुंच गए और कई घंटे इंतजार करने के बाद 11 बजे से टीकाकरण शुरू हुआ. इस दौरान 3 घंटे से ज्यादा समय तक उन्हें टीका लगवाने के लिए धूप में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा. लोगों का कहना है कि जब 9 बजे से टीकाकरण का शेड्यूल तय किया गया था तो उद्घाटन का समय 11 बजे रखने की वजह से टीकाकरण 2 घंटे बाद टीकाकरण की शुरुआत हुई.
इसे भी पढ़ें- कोरोना का प्रकोप जारी: सुबह मिले 8200 नए मरीज, पांच की हुई मौत
कैबिनेट मंत्री ने भी लगवाया टीका
जिला महिला अस्पताल में टीकाकरण की की शुरुआत कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने फीता काटकर की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने टीकाकरण के लिए किए गए इंतजामों का भी निरीक्षण किया. वहीं टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने के बाद कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने खुद भी को-वैक्सीन टीका लगवाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है.
टीका लगवाने के लिए युवाओं में उत्साह दिखा
साल भर से ज्यादा समय से कोरोना महामारी के टीकाकरण का इंतजार कर रहे युवाओं को आज टीका लगवाने का मौका मिला. इस वजह से टीका लगवाने को लेकर 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. 18 साल से अधिक उम्र के युवा तय समय से पहले से ही टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच गए थे. इस दौरान टीका लगवाने के बाद युवाओं ने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को धन्यवाद भी दिया. उनका कहना है कि टीका लगवाने के बाद युवा भी महामारी को आसानी से मात दे सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश के 7 जिलों में आज से 18+ का कोरोना टीकाकरण शुरू