प्रयागराज: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला तेज हो गया है. प्रयागराज में रहने वाले बांदा के पूर्व सांसद श्यामा चरण गुप्ता भी कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिन्हें प्रयागराज के एसआरएन एल 3 हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां से उनकी हालत बिगड़ने पर एयर एम्बुलेंस से नई दिल्ली भेज दिया गया है. पूर्व सांसद के साथ ही उनकी पत्नी जमुनोत्री गुप्ता की भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.
वहीं दस दिनों के भीतर जिले में कोरोना संक्रमित तीसरे मरीज की मौत हो चुकी है. मंगलवार को जिले में 60 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सोमवार को बांदा के पूर्व सांसद श्यामा चरण गुप्ता की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार के दूसरे सदस्यों की भी जांच की गई है, जिसमें कुछ की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि कुछ लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
मंगलवार को कोरोना से एक की मौत
मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई जबकि 60 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. मंगलवार को 1753 लोगों के कोविड सैंपल लिए गए, जिनमें से 60 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सोमवार को 1048 सैंपल लिए गए थे और 33 लोग संक्रमित मिले थे. कोरोना के कहर को देखते हुए अफसरों ने होली पर सार्वजनिक कार्यक्रम बगैर इजाजत न करवाने का आदेश जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद जगह-जगह भीड़ लगाकर लोग होली खेलते दिखे. जिले में कोरोना गाइड लाइन की सबसे ज्यादा धज्जियां कोतवाली के पास लोक नाथ चौराहे पर उड़ाई गई. यहां पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ ने जुटकर कपड़ा फाड़ होली खेली. सैकड़ों लोगों की भीड़ सामाजिक दूरी तो दूर बिना मास्क लगाए ही होली खेल रही थी.