ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अतीक अहमद की शान में पढ़े थे कसीदे. वीडियो वायरल

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद काे लेकर आए दिन कोई न कोई मामला लोगों के सामने आ रहा है. एक वीडियो सामने आया है, इसमें तत्कालीन कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी उसकी शान में कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं.

इमरान प्रतापगढ़ी ने अतीक के लिए पढ़ी थी शायरी.
इमरान प्रतापगढ़ी ने अतीक के लिए पढ़ी थी शायरी.
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 9:34 AM IST

इमरान प्रतापगढ़ी ने अतीक के लिए पढ़ी थी शायरी.

प्रयागराज : बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को आजीवन कारावास की सजा होने के बाद तत्कालीन कांग्रेस सांसद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला 9 साल पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में कांग्रेस के राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी अतीक अहमद की शान में कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल इमरान संगम नगरी में आयोजित मुशायरे में पहुंचे थे. अपनी शायरी में इमरान प्रतापगढ़ी ने अतीक के लिए कहा था 'तेरी कद के बराबर अब किसी का कद नहीं होगा, ये एक शायर का दावा है, कभी भी रद नहीं होगा, तेरे कद के बराबर अब किसी का कद नहीं होगा, इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम, कई सदियों तलक कोई अतीक अहमद नहीं होगा'.

वीडियो में इमरान प्रतापगढ़ी अतीक अहमद के साए को इलाहाबाद के लिए जरूरी बताते हुए नजर आ रहे हैं. इमरान प्रतापगढ़ी ने शायरी के दौरान यह भी कहा था कि जब भी वो इलाहाबाद के सिविल लाइंस में कॉफी हाउस पर कॉफी पीने आते हैं, तो वह इस वजह से बेफिक्र रहते हैं कि कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही एक शख्स है, कुछ भी होगा तो वह संभाल लेगा. उसी अहसास का नतीजा है कि वो अतीक का बखान अपनी शायरी के जरिए कर रहे हैं.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की शायरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग इमरान प्रतापगढ़ी के ऊपर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. कांग्रेस सांसद के द्वारा अतीक अहमद की महिमामंडन करने वाली ये शायरी भले ही कई साल पुरानी हो लेकिन अब इस शायरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि आज भले ही अतीक अहमद के बुरे दिन की शुरुआत हुई है, लेकिन जब उसके अच्छे दिन चल रहे थे तो बड़े-बड़े कलाकार और नेता उसकी खुशामद में लगे हुए थे. बता दें कि उमेश पाल अपहरण केस में मंगलवार को प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद समेत 3 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

यह भी पढ़ें : तथ्य छिपाकर उम्रकैद की सजा से क्षमा पाने वाले कै की समय पूर्व रिहाई हाईकोर्ट ने किया रद्द

इमरान प्रतापगढ़ी ने अतीक के लिए पढ़ी थी शायरी.

प्रयागराज : बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को आजीवन कारावास की सजा होने के बाद तत्कालीन कांग्रेस सांसद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला 9 साल पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में कांग्रेस के राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी अतीक अहमद की शान में कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल इमरान संगम नगरी में आयोजित मुशायरे में पहुंचे थे. अपनी शायरी में इमरान प्रतापगढ़ी ने अतीक के लिए कहा था 'तेरी कद के बराबर अब किसी का कद नहीं होगा, ये एक शायर का दावा है, कभी भी रद नहीं होगा, तेरे कद के बराबर अब किसी का कद नहीं होगा, इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम, कई सदियों तलक कोई अतीक अहमद नहीं होगा'.

वीडियो में इमरान प्रतापगढ़ी अतीक अहमद के साए को इलाहाबाद के लिए जरूरी बताते हुए नजर आ रहे हैं. इमरान प्रतापगढ़ी ने शायरी के दौरान यह भी कहा था कि जब भी वो इलाहाबाद के सिविल लाइंस में कॉफी हाउस पर कॉफी पीने आते हैं, तो वह इस वजह से बेफिक्र रहते हैं कि कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही एक शख्स है, कुछ भी होगा तो वह संभाल लेगा. उसी अहसास का नतीजा है कि वो अतीक का बखान अपनी शायरी के जरिए कर रहे हैं.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की शायरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग इमरान प्रतापगढ़ी के ऊपर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. कांग्रेस सांसद के द्वारा अतीक अहमद की महिमामंडन करने वाली ये शायरी भले ही कई साल पुरानी हो लेकिन अब इस शायरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि आज भले ही अतीक अहमद के बुरे दिन की शुरुआत हुई है, लेकिन जब उसके अच्छे दिन चल रहे थे तो बड़े-बड़े कलाकार और नेता उसकी खुशामद में लगे हुए थे. बता दें कि उमेश पाल अपहरण केस में मंगलवार को प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद समेत 3 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

यह भी पढ़ें : तथ्य छिपाकर उम्रकैद की सजा से क्षमा पाने वाले कै की समय पूर्व रिहाई हाईकोर्ट ने किया रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.