प्रयागराज: लोक सेवा आयोग द्वारा 2018 में एलटी ग्रेड परीक्षा का रिजल्ट न जारी करने पर प्रतियोगी छात्रों ने आयोग का घेराव किया है. फिलहाल यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक चल रहा है, लेकिन हिंसा की आशंका को देखते हुए मौके पर भारी पीएसी बल तैनात कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 की परीक्षा का आयोजन 29 जुलाई 2018 को एक साथ 15 विषयों की लिखित परीक्षा कराई थी. एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा को आयोग ने पहली बार कराई थी, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 शुरू से ही विवादों के घेरे में रही है. पिछले साल मई महीने में इस परीक्षा के पेपर लीक होने के आरोप लगने पर जमकर हंगामा मचा था. पेपर लीक मामले में ही आयोग की तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक रही अंजूलता कटियार को 8 महीने से ज्यादा वक्त तक जेल में रहना पड़ा था.
हाईकोर्ट के आदेश पर 15 में से 13 विषयों का रिजल्ट घोषित
हाईकोर्ट के आदेश पर लोक सेवा आयोग ने 15 में से 13 विषयों के रिजल्ट जारी कर चुका है, जबकि हिंदी विषयों और समाजिक विज्ञान के रिजल्ट लगभग दो साल तक चले प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन से दबाव बनाने पर हिंदी विषय का परीक्षा परिणाम जारी किया है, लेकिन अभी तक समाजिक विज्ञान का परीक्षा परिणाम लोक सेवा आयोग द्वारा जारी न किए जाने से प्रतियोगी छात्र नाराज हैं, जिसको लेकर बुधवार को एक बार फिर से प्रतियोगी छात्रों ने लोक सेवा आयोग का घेराव कर शांतिपूर्वक तरीके से मुंह पर उंगलियां रख अपना विरोध दर्ज कराया है.
भीड़ को देखते हुए पीएसी तैनात
लोक सेवा आयोग पर प्रतियोगी छात्रों की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज पुलिस प्रशासन की ओर से पीएसी भी तैनात कर दी गई है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो सके. प्रतियोगी छात्र अपनी चार मुख्य मांगों के साथ लोक सेवा आयोग गेट पर सचिव को ज्ञापन देने के लिए एकत्रित हुए हैं. कुल 13 विषयों के रिजल्ट जारी होने के बाद वेरिफिकेशन के लिए चयनित अभ्यार्थियों की फाइल शिक्षा निदेशालय पहुंचा दी गई थी. इसके बाद से इन फाइलों पर शिक्षा निदेशालय की तरफ से कार्यवाही करते हुए चयनित छात्रों को स्कूल आवंटन का कार्य भी होने लगा है, लेकिन कुछ विषय के अभ्यर्थियों का लगभग एक वर्ष होने के बाद भी स्कूल आवंटन न होने से छात्र परेशान हैं.
चार मांगों को लेकर प्रतियोगी छात्र कर रहे आंदोलन
प्रतियोगी छात्र मांग कर रहे हैं कि सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट लोक सेवा आयोग इस सप्ताह में अति शीघ्र घोषित कर दे. दूसरी महत्वपूर्ण मांग है कि एलटी ग्रेड भर्ती के चयनित 468 प्रतियोगी छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. प्रतियोगी छात्र आयोग के अध्यक्ष से आग्रह कर रहे हैं कि चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय चुनाव में एक अवसर दिया जाए. छात्रों के साथ यह इंटरमीडिएट संस्कृत के अहर्ता को समाप्त करे और बीए में संस्कृत हो या इंटर में संस्कृत हो दोनों व्यक्तियों को चयन सूची में रखा जाए.
वेबसाइट द्वारा रोल नंबर इनवैलिड बताने का मामला
प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि बहुत से प्रतियोगी छात्रों का विद्यालय चुनाव इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि उनको अपबंध रूप से प्रवेश दिया गया है. उनके रोल नंबर विद्यालय चुनाव में आयोग की वेबसाइट पर इनवैलिड बता रहा है. किन कारणों से प्रतियोगी छात्रों का रोल नंबर वेबसाइट द्वारा इनवैलिड बताया जा रहा है, इसे लोक सेवा आयोग को स्पष्ट करना चाहिए और उन प्रतियोगी छात्रों को विद्यालय चुनाव में अवसर देना चाहिए.