प्रयागराज: शुक्रवार को शहर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना प्रभावित शिवकुटी थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने वहां की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
शंकर घाट के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों से वहां की भौगोलिक स्थिति, निवास कर रहे परिवारों, जनसंख्या, साफ सफाई की स्थिति, सैनिटाइजेशन कार्य की प्रगति, एसेंशियल सर्विसेज जैसे दवाई और खाद्य सामग्री आदि की आपूर्ति आदि के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी ली.
दिए आवश्यक निर्देश
साथ ही मंडलायुक्त ने अधिकारियों को क्षेत्र के संबंध में व्यापक दिशा निर्देश दिए. मंडलायुक्त ने कहा कि पूरे प्रभावित क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं उच्च कोटि की होनी चाहिए, जिससे किसी व्यक्ति को बाहर निकलने की आवश्यकता न पड़े.
लॉकडाउन का कड़ाई से हो पालन
कमिश्नर ने सैनिटाइजेशन के लिए कार्य का विभाजन करते हुए कहा कि सड़कों पर अग्निशमन विभाग, गलियों में नगर निगम और घरों में स्वास्थ्य विभाग सैनिटाइजेशन का कार्य कराएंगी. संपूर्ण सैनिटाइजेशन का कार्य पूरी गति के साथ करते हुए अधिकतम 3 दिन में समाप्त कर दिया जाए. संदिग्ध लोगों की तत्काल प्रभाव से जांच कराई जाए और क्षेत्र में लॉकडाउन का कड़ाई एवं दृढ़ता के साथ पालन कराया जाए.