ETV Bharat / state

अनोखा संयोग: इस शहर में सभी बड़े अधिकारियों का नाम है 'संजय'

प्रयागराज में संजय नाम के कई अधिकारी अलग-अलग पदों पर तैनात हैं. इस नाम के संयोग की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है. इन अधिकारियों में चीफ जस्टिस से लेकर लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तक शामिल हैं. तो आइए जानते हैं इन अधिकारियों के बारे में...

प्रयागराज
प्रयागराज
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 7:15 PM IST

प्रयागराज: धर्म अध्यात्म की नगरी के जाने वाली संगम नगरी में इन दिनों सोशल मीडिया पर संजय नाम खूब छाया है. प्रयागराज में ऐसा इत्तेफाक बना है कि इस बार चीफ जस्टिस से लेकर कमिश्नर, डीएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी और लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष सभी के नाम संजय हैं, बस फर्क इतना है कि इनके टाइटल अलग हैं.

इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का नाम संजय यादव है तो वहीं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का नाम भी संजय श्रीनेत्र है. प्रयागराज के कमिश्नर का नाम संजय गोयल है. वहीं हाल ही में इलाहाबाद जिला अधिकारी भानुचंद गोस्वामी के जाने के बाद नए डीएम आए जिनका नाम संजय खत्री है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का नाम भी संजय कुशवाहा है. प्रयागराज में चीफ जस्टिस से लेकर सारे अधिकारी भले ही अलग हों, लेकिन सबके नाम संजय है. संजय नाम के इस संयोग की चर्चा सोशल मीडिया पर बनी हुई है.

संजय नाम का संयोग

प्रयागराज में गजब का संयोग

  1. संजय यादव (मुख्य न्यायाधीश)
  2. संजय गोयल (कमिश्नर)
  3. संजय खत्री (डीएम)
  4. संजय श्रीनेत (अध्यक्ष लोकसेवा आयोग)
  5. संजय कुशवाहा (बीएसए)

'संजय' नाम के इन अधिकारियों का इतिहास


यूपीपीएससी के चेयरमैन संजय श्रीनेत

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत्र ने 18 मई को अपना कार्यभार ग्रहण किया है . भारतीय राजस्व सेवा के 1993 बैच के अधिकारी संजय श्रीनेत्र को प्रवर्तन निदेशालय में नॉर्दन रीजन के स्पेशल डायरेक्टर के पद से रिटायर होने के बाद उनको यह जिम्मेदारी दी गई है. 2009 से 2014 तक डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस राजस्थान के प्रभारी भी रह चुके हैं. इसके अलावा आईआरएस में सिलेक्ट होने के बाद 2005 से 2009 तक प्रथम सचिव भारतीय उच्चायोग (व्यापार) लंदन में तैनात थे.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत्र
चीफ जस्टिस संजय यादवइलहाबाद हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस का नाम संजय यादव है. जिनका जन्म 26 जून 1961 को हुआ था. यह 25 अगस्त 1986 में वकील के रूप में रजिस्टर्ड हुए थे. उसके बाद उन्होंने जबलपुर हाई कोर्ट में सिविल रेवेन्यू और संवैधानिक मामलों में वकालत की. 2 मार्च 2007 को यह मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के अपर न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किए गए. जनवरी 2010 में इन्हें स्थाई जज से पद से नवाजा गया. इलाहाबाद हाईकोर्ट में 14 अप्रैल से यह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर तैनात थे. हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अस्थाई मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय यादव
इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय यादव

इसे भी पढ़ें- न्यायमूर्ति संजय यादव बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ



कमिश्नर संजय गोयल

प्रयागराज के नए मंडल आयुक्त संजय गोयल को मार्च में नियुक्ति दी गई थी. यह 2004 बैच के आईएएस अफसर हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉक डिग्री ले रखी है. संजय गोयल का भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ और मूल कैडर असम मेघालय है. साल 2017 में यूपी आने के बाद उन्होंने कई पदों पर काम किया.

कमिश्नर संजय गोयल
कमिश्नर संजय गोयल

डीएम संजय कुमार खत्री

नए जिलाधिकारी संजय खत्री को 5 जून को प्रयागराज का कार्यभार ग्रहण कराया गया. 2010 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार गाजीपुर और रायबरेली में डीएम रह चुके हैं. प्रयागराज डीएम का पद संभालने से पहले जल निगम में संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात रहे हैं. डीएम संजय कुमार खत्री 2016 में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से अनबन को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. संजय खत्री मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं.

DM Sanjay Khatri
डीएम संजय खत्री

इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट के 31 अधिकारी हुए प्रोन्नत


बीएसए संजय कुशवाहा

बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा को जून 2017 में राज में नियुक्ति मिली थी. मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले हैं और वह कौशांबी और बलिया में बीएसए रह चुके हैं. आगरा से पहले वह जिला विद्यालय निरीक्षक के तौर पर काम कर रहे थे. इसके अलावा माध्यमिक और बेसिक शिक्षा परिषद में भी उप सचिव पद पर तैनात रह चुके हैं.

बीएसए संजय कुशवाहा
बीएसए संजय कुशवाहा

प्रयागराज शहर में इस समय संजय नाम के कई अधिकारी अलग-अलग पदों पर तैनात हैं. इस नाम के संयोग की चर्चा सोशल मीडिया पर तो है ही हो साथ ही शहर के लोगो मे भी खूब चर्चा हो रही है.आइये जानते हैं इन अधिकारियों के बारे में लोग किया कहते है.


संगम शहर के लोगों के बीच है चर्चा

कुटुंब एनजीओ चलाने वाली संचालिका समाजसेवी जूही जयसवाल कहती "संजय" नाम संगम नगरी के साथ जोड़ गया है. वैसे संजय नाम का अर्थ होता है विजय सार्थी, ऐसा पहली बार हुआ है कि 5 नाम का संजोग प्रयागराज में हर तरफ चर्चा बनी हुई है .उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं .पांच वरिष्ठ अधिकारी विजय सार्थी की तरह हमारे प्रयागराज को आगे ले जाएंगे.


श्री गणपति फाउंडेशन के अध्यक्ष अखिलेश साहे कहते हैं "तीर्थों का राजा प्रयागराज में यह हमारे लिए गर्व की बात है की 5 नाम संजय के अद्भुत संयोग से संगम नगरी का मंगल ही मंगल होगा ऐसा हम सबको प्रतीत हो रहा है." संगम नगरी में यूपीएससी की तैयारी कर रही अंजली मिश्रा कहती हैं "पूरे यूपी में यही एक जिला है जहा पांच सीनियर अधिकारी एक ही नाम से और ऐसा पहली बार मेरे सामने हुआ है मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं कि मैं प्रयागराज से हूं."


संजय नाम की चर्चा सोशल मीडिया के साथ ही बाजार और मार्केट में व्यापारियों में भी चर्चा है. इसी को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोड़ा से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि "संजय नाम प्रयागराज को उत्तर प्रदेश सरकार ने दिए हैं. इसकी चर्चा हम व्यापारियों में भी है. व्यापारियों में यह भी चर्चा है कि संजय नाम के अधिकारी आते है तो उस शहर में बदलाव होता है. ऐसे में एक उम्मीद की जा सकती है. ऐसा संजोग पहली बार हुआ है. हम सभी व्यापारियों संजय नाम के पांच अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हैं. उम्मीद करते हैं कि हमारे शहर को एक नई दिशा की ओर ले जाए."

इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पहचान बना बरगद का पेड़

प्रयागराज: धर्म अध्यात्म की नगरी के जाने वाली संगम नगरी में इन दिनों सोशल मीडिया पर संजय नाम खूब छाया है. प्रयागराज में ऐसा इत्तेफाक बना है कि इस बार चीफ जस्टिस से लेकर कमिश्नर, डीएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी और लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष सभी के नाम संजय हैं, बस फर्क इतना है कि इनके टाइटल अलग हैं.

इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का नाम संजय यादव है तो वहीं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का नाम भी संजय श्रीनेत्र है. प्रयागराज के कमिश्नर का नाम संजय गोयल है. वहीं हाल ही में इलाहाबाद जिला अधिकारी भानुचंद गोस्वामी के जाने के बाद नए डीएम आए जिनका नाम संजय खत्री है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का नाम भी संजय कुशवाहा है. प्रयागराज में चीफ जस्टिस से लेकर सारे अधिकारी भले ही अलग हों, लेकिन सबके नाम संजय है. संजय नाम के इस संयोग की चर्चा सोशल मीडिया पर बनी हुई है.

संजय नाम का संयोग

प्रयागराज में गजब का संयोग

  1. संजय यादव (मुख्य न्यायाधीश)
  2. संजय गोयल (कमिश्नर)
  3. संजय खत्री (डीएम)
  4. संजय श्रीनेत (अध्यक्ष लोकसेवा आयोग)
  5. संजय कुशवाहा (बीएसए)

'संजय' नाम के इन अधिकारियों का इतिहास


यूपीपीएससी के चेयरमैन संजय श्रीनेत

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत्र ने 18 मई को अपना कार्यभार ग्रहण किया है . भारतीय राजस्व सेवा के 1993 बैच के अधिकारी संजय श्रीनेत्र को प्रवर्तन निदेशालय में नॉर्दन रीजन के स्पेशल डायरेक्टर के पद से रिटायर होने के बाद उनको यह जिम्मेदारी दी गई है. 2009 से 2014 तक डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस राजस्थान के प्रभारी भी रह चुके हैं. इसके अलावा आईआरएस में सिलेक्ट होने के बाद 2005 से 2009 तक प्रथम सचिव भारतीय उच्चायोग (व्यापार) लंदन में तैनात थे.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत्र
चीफ जस्टिस संजय यादवइलहाबाद हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस का नाम संजय यादव है. जिनका जन्म 26 जून 1961 को हुआ था. यह 25 अगस्त 1986 में वकील के रूप में रजिस्टर्ड हुए थे. उसके बाद उन्होंने जबलपुर हाई कोर्ट में सिविल रेवेन्यू और संवैधानिक मामलों में वकालत की. 2 मार्च 2007 को यह मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के अपर न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किए गए. जनवरी 2010 में इन्हें स्थाई जज से पद से नवाजा गया. इलाहाबाद हाईकोर्ट में 14 अप्रैल से यह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर तैनात थे. हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अस्थाई मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय यादव
इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय यादव

इसे भी पढ़ें- न्यायमूर्ति संजय यादव बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ



कमिश्नर संजय गोयल

प्रयागराज के नए मंडल आयुक्त संजय गोयल को मार्च में नियुक्ति दी गई थी. यह 2004 बैच के आईएएस अफसर हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉक डिग्री ले रखी है. संजय गोयल का भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ और मूल कैडर असम मेघालय है. साल 2017 में यूपी आने के बाद उन्होंने कई पदों पर काम किया.

कमिश्नर संजय गोयल
कमिश्नर संजय गोयल

डीएम संजय कुमार खत्री

नए जिलाधिकारी संजय खत्री को 5 जून को प्रयागराज का कार्यभार ग्रहण कराया गया. 2010 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार गाजीपुर और रायबरेली में डीएम रह चुके हैं. प्रयागराज डीएम का पद संभालने से पहले जल निगम में संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात रहे हैं. डीएम संजय कुमार खत्री 2016 में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से अनबन को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. संजय खत्री मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं.

DM Sanjay Khatri
डीएम संजय खत्री

इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट के 31 अधिकारी हुए प्रोन्नत


बीएसए संजय कुशवाहा

बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा को जून 2017 में राज में नियुक्ति मिली थी. मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले हैं और वह कौशांबी और बलिया में बीएसए रह चुके हैं. आगरा से पहले वह जिला विद्यालय निरीक्षक के तौर पर काम कर रहे थे. इसके अलावा माध्यमिक और बेसिक शिक्षा परिषद में भी उप सचिव पद पर तैनात रह चुके हैं.

बीएसए संजय कुशवाहा
बीएसए संजय कुशवाहा

प्रयागराज शहर में इस समय संजय नाम के कई अधिकारी अलग-अलग पदों पर तैनात हैं. इस नाम के संयोग की चर्चा सोशल मीडिया पर तो है ही हो साथ ही शहर के लोगो मे भी खूब चर्चा हो रही है.आइये जानते हैं इन अधिकारियों के बारे में लोग किया कहते है.


संगम शहर के लोगों के बीच है चर्चा

कुटुंब एनजीओ चलाने वाली संचालिका समाजसेवी जूही जयसवाल कहती "संजय" नाम संगम नगरी के साथ जोड़ गया है. वैसे संजय नाम का अर्थ होता है विजय सार्थी, ऐसा पहली बार हुआ है कि 5 नाम का संजोग प्रयागराज में हर तरफ चर्चा बनी हुई है .उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं .पांच वरिष्ठ अधिकारी विजय सार्थी की तरह हमारे प्रयागराज को आगे ले जाएंगे.


श्री गणपति फाउंडेशन के अध्यक्ष अखिलेश साहे कहते हैं "तीर्थों का राजा प्रयागराज में यह हमारे लिए गर्व की बात है की 5 नाम संजय के अद्भुत संयोग से संगम नगरी का मंगल ही मंगल होगा ऐसा हम सबको प्रतीत हो रहा है." संगम नगरी में यूपीएससी की तैयारी कर रही अंजली मिश्रा कहती हैं "पूरे यूपी में यही एक जिला है जहा पांच सीनियर अधिकारी एक ही नाम से और ऐसा पहली बार मेरे सामने हुआ है मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं कि मैं प्रयागराज से हूं."


संजय नाम की चर्चा सोशल मीडिया के साथ ही बाजार और मार्केट में व्यापारियों में भी चर्चा है. इसी को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोड़ा से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि "संजय नाम प्रयागराज को उत्तर प्रदेश सरकार ने दिए हैं. इसकी चर्चा हम व्यापारियों में भी है. व्यापारियों में यह भी चर्चा है कि संजय नाम के अधिकारी आते है तो उस शहर में बदलाव होता है. ऐसे में एक उम्मीद की जा सकती है. ऐसा संजोग पहली बार हुआ है. हम सभी व्यापारियों संजय नाम के पांच अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हैं. उम्मीद करते हैं कि हमारे शहर को एक नई दिशा की ओर ले जाए."

इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पहचान बना बरगद का पेड़

Last Updated : Jun 14, 2021, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.