प्रयागराज: गंगा यात्रा को लेकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस यात्रा में प्रदेश के मुखिया सहित कई मंत्री व नेता शामिल होंगे. 29 जनवरी को गंगा यात्रा प्रयागराज पहुंचेगी. यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह का जिले की सीमा से लेकर संगम तक स्वागत होगा. गंगा यात्रा बुधवार को दोपहर में प्रयागराज की सीमा में प्रवेश करेगी. यात्रा को लेकर जनपद में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
गंगा यात्रा के साथ नैनी पहुंचकर यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में विशाल जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे. इसके बाद गंगा यात्रा यमुना पुल से होते हुए संगम पहुंचेंगी, जहां पर त्रिवेणी संगम की पूजा-आरती होगी. संगम में पूजा-आरती के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माघ मेला क्षेत्र में बने (NCZCC) शिविर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
बसंत पंचमी पर सीएम योगी लगाएंगे आस्था की डुबकी
माघ मेले से निकलने के बाद सीएम योगी समेत अन्य मंत्रिमंडल सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन गुरुवार को सुबह मुख्यमंत्री अरैल घाट पहुंचकर बंसत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इसके बाद गंगा यात्रा एकलव्य चौराहे से शुरू होगी और कौशांबी के कड़ाधाम के लिए रवाना होगी.
तैयारियां पूरी
गंगा यात्रा को लेकर संगम नगरी में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएम के आगमन से लेकर रुकने तक कि सारी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के आगमन को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सोमवार को जिलाधिकारी ने गंगा यात्रा के रूटों का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें- निर्भया मामला: चारों दोषियों के पुतलों को तिहाड़ में फांसी दी गई