ETV Bharat / state

माघ मेले में चला चेतना रथ, दूर कर रहा वैक्सीन के बारे में भ्रांतियां

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:00 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में चल रहे माघ मेले में चेतना रथ निकालना शुरू किया गया है. रथ लोगों को कोरोना वायरस के टीके के बारे में जागरूक करेगा. लोगों को किसी भी अफवाह से बचने को कहा गया है. इस रथ का आयोजन सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के प्रयागराज इकाई की ओर से किया गया था.

माघ मेले में चला चेतना रथ
माघ मेले में चला चेतना रथ

प्रयागराजः जिले में चल रहे माघ मेले में रविवार को चेतना रथ निकाला गया. रथ ने लोगों को कोरोना वायरस के टीके के बारे में जागरूक किया. लोगों को किसी भी अफवाह से बचने को कहा. इस रथ का आयोजन सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के प्रयागराज इकाई की ओर से किया गया था. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति सलिल कुमार राय ने कहा कि जानकारी के अभाव में समाज में अफवाह फैलती है.

कोरोना वायरस के टीके के बारे में जागरूक किया
कोरोना वायरस के टीके के बारे में जागरूक किया

लोक संपर्क ब्यूरो का प्रयास सराहनीय
न्यायामूर्ति सलिल कुमार राय ने कहा कि सूचना की कमी अफवाहों का कारण बनती है. यदि जनता को सही जानकारी नहीं मिल पाती तो ऐसे में उनके बीच मौजूद शरारती तत्व अफवाह उड़ाने में सफल हो जाते हैं. ऐसे में सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो का प्रयास सराहनीय है. न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय ने कहा कि जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, वहां पर आमजनों के आने की गारंटी रहती है. ऐसे में बगैर इन्वेस्टमेंट के लोगों को जागरूक करना, उन्हें सही जानकारी देना सराहनीय है. समारोह के विशिष्टि अतिथि प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने लोगों तक सही और आवश्यक सूचनाएं पहुंचाने में छात्रों और युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि माघ मेले में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता के संदेश पहुंचाने की कोशिश महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि माघ मेले में प्रचार अभियान चलाए जाने से आवश्यक संदेश कई राज्यों और जिलों तक आसानी से पहुंच जाता है. समारोह को संबोधित करते हुए माघ मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि मेले को कोविड संक्रमण से मुक्त रखने के सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेले के सभी 16 प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग और कोविड जांच के साथ-साथ शिविरों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अद्यतन जानकारी के लिए कोविड कार्ड बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन के प्रयासों में इस तरह के प्रचार अभियानों से बहुत लाभ मिलेगा. प्रारंभ में प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, लखनऊ के संयुक्त निदेशक सुनील कमार शुक्ल ने कहा कि ब्यूरो द्वारा यह प्रचार अभियान पूरे मेलावधि तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि सभी पांचों सेक्टरों में कोविड चेतना रथ संचालित किए जा रहे हैं. साथ ही ब्यूरो के एमजी मार्क स्थित माघमेला शिविर में भी संदेशमूलक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चलते रहेंगे. उन्होंने बताया कि माघमेले के अलावा प्रदेश के अन्य 12 जिलों में भी कोविड संक्रमण को रोकने और टीकाकरण के लिए प्रचार अभियान चलाया जा रहा है.

कोरोना वायरस के टीके के बारे में जागरूक किया
कोरोना वायरस के टीके के बारे में जागरूक किया

प्रदर्शनी का उद्घाटन
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राय ने ब्यूरो के शिविर में स्थापित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया. साथ ही हरी झण्डी दिखाकर चेतना रथों को रवाना किया. अतिथियों ने कार्यक्रमों के दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए. इस अवसर पर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के एनसीसी के कैडेटों और स्काउट गाइडों ने अतिथियों को सलामी दी. समारोह का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो प्रयागराज के उप निदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने किया. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी आजमगढ़ तारिक अजीज और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बांदा गौरव त्रिपाठी ने किया. समारोह में शामिल होने आए छात्र-छात्राओं सहित सभी लोगों को ब्यूरो के राममूरत व एके विश्वकर्मा द्वारा हाथों को सैनिटाइज कराते हुए मास्क का वितरण किया गया. इस अवसर विभाग की ओर से पंजीकृत जादूगर योगेन्द्र कुमार ने जादू के खेल से संदेश दिए.

प्रयागराजः जिले में चल रहे माघ मेले में रविवार को चेतना रथ निकाला गया. रथ ने लोगों को कोरोना वायरस के टीके के बारे में जागरूक किया. लोगों को किसी भी अफवाह से बचने को कहा. इस रथ का आयोजन सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के प्रयागराज इकाई की ओर से किया गया था. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति सलिल कुमार राय ने कहा कि जानकारी के अभाव में समाज में अफवाह फैलती है.

कोरोना वायरस के टीके के बारे में जागरूक किया
कोरोना वायरस के टीके के बारे में जागरूक किया

लोक संपर्क ब्यूरो का प्रयास सराहनीय
न्यायामूर्ति सलिल कुमार राय ने कहा कि सूचना की कमी अफवाहों का कारण बनती है. यदि जनता को सही जानकारी नहीं मिल पाती तो ऐसे में उनके बीच मौजूद शरारती तत्व अफवाह उड़ाने में सफल हो जाते हैं. ऐसे में सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो का प्रयास सराहनीय है. न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय ने कहा कि जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, वहां पर आमजनों के आने की गारंटी रहती है. ऐसे में बगैर इन्वेस्टमेंट के लोगों को जागरूक करना, उन्हें सही जानकारी देना सराहनीय है. समारोह के विशिष्टि अतिथि प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने लोगों तक सही और आवश्यक सूचनाएं पहुंचाने में छात्रों और युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि माघ मेले में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता के संदेश पहुंचाने की कोशिश महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि माघ मेले में प्रचार अभियान चलाए जाने से आवश्यक संदेश कई राज्यों और जिलों तक आसानी से पहुंच जाता है. समारोह को संबोधित करते हुए माघ मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि मेले को कोविड संक्रमण से मुक्त रखने के सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेले के सभी 16 प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग और कोविड जांच के साथ-साथ शिविरों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अद्यतन जानकारी के लिए कोविड कार्ड बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन के प्रयासों में इस तरह के प्रचार अभियानों से बहुत लाभ मिलेगा. प्रारंभ में प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, लखनऊ के संयुक्त निदेशक सुनील कमार शुक्ल ने कहा कि ब्यूरो द्वारा यह प्रचार अभियान पूरे मेलावधि तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि सभी पांचों सेक्टरों में कोविड चेतना रथ संचालित किए जा रहे हैं. साथ ही ब्यूरो के एमजी मार्क स्थित माघमेला शिविर में भी संदेशमूलक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चलते रहेंगे. उन्होंने बताया कि माघमेले के अलावा प्रदेश के अन्य 12 जिलों में भी कोविड संक्रमण को रोकने और टीकाकरण के लिए प्रचार अभियान चलाया जा रहा है.

कोरोना वायरस के टीके के बारे में जागरूक किया
कोरोना वायरस के टीके के बारे में जागरूक किया

प्रदर्शनी का उद्घाटन
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राय ने ब्यूरो के शिविर में स्थापित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया. साथ ही हरी झण्डी दिखाकर चेतना रथों को रवाना किया. अतिथियों ने कार्यक्रमों के दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए. इस अवसर पर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के एनसीसी के कैडेटों और स्काउट गाइडों ने अतिथियों को सलामी दी. समारोह का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो प्रयागराज के उप निदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने किया. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी आजमगढ़ तारिक अजीज और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बांदा गौरव त्रिपाठी ने किया. समारोह में शामिल होने आए छात्र-छात्राओं सहित सभी लोगों को ब्यूरो के राममूरत व एके विश्वकर्मा द्वारा हाथों को सैनिटाइज कराते हुए मास्क का वितरण किया गया. इस अवसर विभाग की ओर से पंजीकृत जादूगर योगेन्द्र कुमार ने जादू के खेल से संदेश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.