ETV Bharat / state

लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार - अंकुर उर्फ अमित कटियार

बुधवार को यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली. एसटीएफ ने पिछले साल हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल (Cheating in Lekhpal Recruitment Exam) कराने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल cheating in lekhpal recruitment exam Accused arrested in Prayagraj STF arrested accused in Prayagraj अंकुर उर्फ अमित कटियार लेखपाल भर्ती परीक्षा
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 7:43 AM IST

प्रयागराज: यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को पिछले साल हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोपी को गिरफ्तार (STF arrested accused in Prayagraj) कर लिया. पकड़ा गया आरोपी अंकुर उर्फ अमित कटियार कई महीनों से एसटीएफ को चकमा देकर फरार चल रहा था. इसको एसटीएफ की टीम ने प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार किया. एसटीएफ की तरफ से जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबकि पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल और 610 रुपये कैश बरामद हुए हैं.

यूपी एसटीएफ के अनुसार 2022 में हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह (Cheating in Lekhpal Recruitment Exam) को एसटीएफ ने पकड़ा था. उस दौरान कानपुर का रहने वाला अंकुर उर्फ अमित कटियार फरार हो गया था. इसकी तलाश की जा रही थी. इसी बीच एसटीएफ की टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि अंकुर प्रयागराज के नैनी इलाके में मौजूद है. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने घेर बंदी करके उसको गिरफ्तार कर लिया.

इसके बाद एसटीएफ की टीम ने उससे पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वो आशुतोष उत्तम के जरिये नैनी के डॉ मुरली मनोहर जोशी इंटर कॉलेज के प्रबन्धक जय बाबू तिवारी के सम्पर्क में आया. इसके बाद 2019 से से जय बाबू तिवारी के साथ मिलकर परीक्षाओं में पेपर साल्व करने और करवाने का काम करने लगा. उसी बीच 31 जुलाई 2022 को हुई राजस्व लेखपाल परीक्षा में उसने जय बाबू तिवारी के व्हाट्सएप से अपने व्हाट्सएप पर एच व सी ग्रुप का पेपर मंगाकर उसे हल कराया और आंसर सीट बनाकर उसके मोबाइल पर भेज दिया था. इसके बदले उसे पहले से तय मोटी रकम मिली थी.



पकड़े गए आरोपी को भेजा गया जेल: एसटीएफ द्वारा बुधवार को पकड़े गए आरोपी को पुलिस को सौप दिया गया. इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्यवाई पूरी करके उसे जेल भेज दिया. अब इस मामले में पकड़े गए आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर एसटीएफ की टीम आगे की कार्रवाई करेगी. साथ ही नकल के इस खेल में और जिन नए लोगों का नाम उजागर हुआ है, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा में नकल कराने के इस मामले में प्रयागराज के नैनी थाने में अपराध संख्या 440 / 2022 में केस दर्ज है. इसके तहत धारा 437, 468, 469, 471, 419, 420 और 4/10 के तहत केस दर्ज है.

ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के करीबी संदीप सिंह के शस्त्र लाइसेंस का मामला, लखनऊ में बाबू STF की रडार पर

प्रयागराज: यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को पिछले साल हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोपी को गिरफ्तार (STF arrested accused in Prayagraj) कर लिया. पकड़ा गया आरोपी अंकुर उर्फ अमित कटियार कई महीनों से एसटीएफ को चकमा देकर फरार चल रहा था. इसको एसटीएफ की टीम ने प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार किया. एसटीएफ की तरफ से जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबकि पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल और 610 रुपये कैश बरामद हुए हैं.

यूपी एसटीएफ के अनुसार 2022 में हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह (Cheating in Lekhpal Recruitment Exam) को एसटीएफ ने पकड़ा था. उस दौरान कानपुर का रहने वाला अंकुर उर्फ अमित कटियार फरार हो गया था. इसकी तलाश की जा रही थी. इसी बीच एसटीएफ की टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि अंकुर प्रयागराज के नैनी इलाके में मौजूद है. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने घेर बंदी करके उसको गिरफ्तार कर लिया.

इसके बाद एसटीएफ की टीम ने उससे पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वो आशुतोष उत्तम के जरिये नैनी के डॉ मुरली मनोहर जोशी इंटर कॉलेज के प्रबन्धक जय बाबू तिवारी के सम्पर्क में आया. इसके बाद 2019 से से जय बाबू तिवारी के साथ मिलकर परीक्षाओं में पेपर साल्व करने और करवाने का काम करने लगा. उसी बीच 31 जुलाई 2022 को हुई राजस्व लेखपाल परीक्षा में उसने जय बाबू तिवारी के व्हाट्सएप से अपने व्हाट्सएप पर एच व सी ग्रुप का पेपर मंगाकर उसे हल कराया और आंसर सीट बनाकर उसके मोबाइल पर भेज दिया था. इसके बदले उसे पहले से तय मोटी रकम मिली थी.



पकड़े गए आरोपी को भेजा गया जेल: एसटीएफ द्वारा बुधवार को पकड़े गए आरोपी को पुलिस को सौप दिया गया. इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्यवाई पूरी करके उसे जेल भेज दिया. अब इस मामले में पकड़े गए आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर एसटीएफ की टीम आगे की कार्रवाई करेगी. साथ ही नकल के इस खेल में और जिन नए लोगों का नाम उजागर हुआ है, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा में नकल कराने के इस मामले में प्रयागराज के नैनी थाने में अपराध संख्या 440 / 2022 में केस दर्ज है. इसके तहत धारा 437, 468, 469, 471, 419, 420 और 4/10 के तहत केस दर्ज है.

ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के करीबी संदीप सिंह के शस्त्र लाइसेंस का मामला, लखनऊ में बाबू STF की रडार पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.