प्रयागराज: जिले में रविवार को प्रयागराज में छात्र-छात्राओं का संगम देखने को मिला. विद्याकुल संस्था की ओर से आयोजित छात्र- छात्रा संगम में प्रदेशभर से आए 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को शहर की महापौर अभिलाषा गुप्ता ने सम्मानित किया गया. उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में जाने माने हास्य कलाकार शंभू शिखर ने में शिरकत की.
इसे भी पढ़ेंः आगरा के Coding मास्टर को NASA का सलाम, 2026 के मिशन मंगल के लिए न्यौता
विद्याकुल संस्था कई वर्षों से ऑनलाइन यूट्यूब चैनल ऐप के माध्यम से उत्तर प्रदेश के यूपी बोर्ड एक कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया करा रहा है. इस वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में कक्षा 10 वीं और 12 वीं में टॉप 20 में से 16 टॉपर दिए हैं. संस्था ने 4 लाख से अधिक बच्चों तक निरंतर शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रहा है. इस संस्था द्वारा छात्र संगम सम्मान समारोह के माध्यम से स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप