प्रयागराज: संगम नगरी के लाल यश दयाल का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हो गया है. आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए यश दयाल को टीम इंडिया में जगह दी गई है. सोमवार को बीसीसीआई की तरफ से घोषित वन डे टीम में यश दयाल को भी मौका मिला है. प्रयागराज के इस लाल का भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ घोषित वन डे टीम में नाम सुनकर उनके घर में जश्न मनाया जाने लगा. वहीं, ये खबर फैलते ही यश दयाल के घर के बाहर बधाई देने पहुंचने वालों का तांता लग गया. मोहल्ले के लोग यश दयाल के घर के बाहर बैंडबाजे के साथ पहुंचकर जश्न मनाने लगे. इस मौके पर यश दयाल के पिता चंद्रपाल ने कहा कि उनका सपना अब पूरा होने वाला है. बस बेटा टीम इंडिया में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपने जिले प्रयागराज के साथ देश का नाम रोशन करे यही उनकी तमन्ना है.
प्रयागराज के रहने वाले मोहम्मद कैफ का चयन वन डे में 20 साल पहले 2002 में हुआ था. हालांकि, उससे पहले ही वो टीम इंडिया के टेस्ट टीम में जगह बना चुके थे. यश दयाल का चयन बीते आईपीएल में गुजरात की टीम में हुआ था. गुजरात की तरफ से खेलते हुए यश दयाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके बाद से ही प्रयागराज के क्रिकेटप्रेमियों के साथ ही यश दयाल के परिवार वालों को भी उम्मीद थी कि उनका चयन टीम इंडिया के लिए हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: ग्रेनो में सीएम योगी ने डेटा सेंटर का किया उद्घाटन, 39 हजार करोड़ का होगा निवेश
सोमवार को टीम इंडिया के एलान के साथ ही यश दयाल के घर मिठाई बांटने के साथ ही ढोल नगाड़े बजाकर, नाच गाना करते हुए रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों ने खुशियां मनाईं. हालांकि, मोहम्मद कैफ से पहले प्रयागराज के ज्योति यादव को भी टीम इंडिया का हिस्सा बनने का मौका मिल चुका है.