ETV Bharat / state

बाहुबली अतीक अहमद के साढ़ू समेत 8 लोगों पर केस दर्ज, ये है मामला

प्रयागराज में पुलिस ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी रिश्तेदारों समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दलित व्यक्ति ने जान से मारने का प्रयास और छेड़छाड़ समेत कई मामलों में मुकदमा दर्ज कराया है.

etv bharat
बाहुबली अतीक अहमद
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 7:45 AM IST

प्रयागराजः धूमनगंज थाना पुलिस ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के साढ़ू उसके भाई के अलावा 6 अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. दलित व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने धमकाने, रंगदारी मांगने, मारपीट करने और जान से मारने के प्रयास के साथ ही महिला और नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में पॉक्सो व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. हालांकि अतीक अहमद के जिस साढ़ू के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है, इस समय उसकी अतीक अहमद के साथ अदावत चल रही है, क्योंकि उसने भी अतीक परिवार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

धूमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले दलित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि अतीक अहमद के साढ़ू इमरान उसका भाई जीशान और 6 दूसरे लोग उसके घर में जबरन घुस आए और मकान व जमीन उसके नाम करने के लिए धमकाने लगे. इसके साथ ही उसके घर के कुछ हिस्से को ढहा भी दिया. साथ ही घर न खाली करने पर 20 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी है. पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने उसे पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी और पिटाई भी की है. इस दौरान जब उसकी बहू और नाबालिग बेटी उसे बचाने आयी, तो उनके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत भी की है.

आरोप है कि नाबालिग बेटी का अपहरण कर उसका धर्म परिवतिर्त कर शादी करने की भी धमकी दी है. हालांकि उसने यह भी बताया है कि ये सारी घटना 31 अक्टूबर 2022 की है, लेकिन उस वक्त थाने पर उसकी फरियाद नहीं सुनी गयी थी. इसके बाद उसने पुलिस कमिश्नर समेत आलाधिकारियों से गुहार लगायी थी. पुलिस ने 2 जनवरी को नामजद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. डीसीपी सिटी संतोष कुमार मीणा का कहना है कि केस दर्ज हुआ है, जिसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने अतीक अहमद के जिस साढ़ू इमरान और उसके भाई समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. उसका फिलहाल अतीक अहमद के परिवार से अच्छा संबंध नहीं है, क्योंकि इमरान की तरफ से भी अतीक के परिवार वालों के खिलाफ पिछले दिनों केस दर्ज करवाया गया था. इसके बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने भी अपने बहन के पति को मौका परस्त बताते हुए उस पर तमाम आरोप लगाए थे.

उनका कहना था की जिन लोगों ने उनके पति के नाम पर व्यापार किया वही उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं. हालांकि अतीक के रिश्तरदारों के खिलाफ जिस दलित व्यक्ति ने केस दर्ज करवाया है उसका यही आरोप है कि ये अतीक गैंग के लोग हैं और बाहुबली अतीक अहमद का ही डर दिखाकर इलाके में गुंडई करते हैं. हालांकि पीड़ित ने अपनी तहरीर में अतीक अहमद को आरोपी नहीं बनाया है. बहरहाल अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गयी है.

प्रयागराजः धूमनगंज थाना पुलिस ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के साढ़ू उसके भाई के अलावा 6 अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. दलित व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने धमकाने, रंगदारी मांगने, मारपीट करने और जान से मारने के प्रयास के साथ ही महिला और नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में पॉक्सो व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. हालांकि अतीक अहमद के जिस साढ़ू के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है, इस समय उसकी अतीक अहमद के साथ अदावत चल रही है, क्योंकि उसने भी अतीक परिवार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

धूमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले दलित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि अतीक अहमद के साढ़ू इमरान उसका भाई जीशान और 6 दूसरे लोग उसके घर में जबरन घुस आए और मकान व जमीन उसके नाम करने के लिए धमकाने लगे. इसके साथ ही उसके घर के कुछ हिस्से को ढहा भी दिया. साथ ही घर न खाली करने पर 20 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी है. पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने उसे पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी और पिटाई भी की है. इस दौरान जब उसकी बहू और नाबालिग बेटी उसे बचाने आयी, तो उनके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत भी की है.

आरोप है कि नाबालिग बेटी का अपहरण कर उसका धर्म परिवतिर्त कर शादी करने की भी धमकी दी है. हालांकि उसने यह भी बताया है कि ये सारी घटना 31 अक्टूबर 2022 की है, लेकिन उस वक्त थाने पर उसकी फरियाद नहीं सुनी गयी थी. इसके बाद उसने पुलिस कमिश्नर समेत आलाधिकारियों से गुहार लगायी थी. पुलिस ने 2 जनवरी को नामजद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. डीसीपी सिटी संतोष कुमार मीणा का कहना है कि केस दर्ज हुआ है, जिसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने अतीक अहमद के जिस साढ़ू इमरान और उसके भाई समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. उसका फिलहाल अतीक अहमद के परिवार से अच्छा संबंध नहीं है, क्योंकि इमरान की तरफ से भी अतीक के परिवार वालों के खिलाफ पिछले दिनों केस दर्ज करवाया गया था. इसके बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने भी अपने बहन के पति को मौका परस्त बताते हुए उस पर तमाम आरोप लगाए थे.

उनका कहना था की जिन लोगों ने उनके पति के नाम पर व्यापार किया वही उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं. हालांकि अतीक के रिश्तरदारों के खिलाफ जिस दलित व्यक्ति ने केस दर्ज करवाया है उसका यही आरोप है कि ये अतीक गैंग के लोग हैं और बाहुबली अतीक अहमद का ही डर दिखाकर इलाके में गुंडई करते हैं. हालांकि पीड़ित ने अपनी तहरीर में अतीक अहमद को आरोपी नहीं बनाया है. बहरहाल अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.