ETV Bharat / state

चेकिंग के दौरान सड़क पार कर रहे एआरटीओ को कार ने मारी टक्कर, पीजीआई रेफर - प्रयागराज एआरटीओ

प्रयागराज नए यमुना पुल पर एआरटीओ भूपेश कुमार गुप्ता (ARTO Bhupesh Kumar Gupta) सड़क पार कर रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीजीआई रेफर किया गया है.

पीजीआई रेफर
पीजीआई रेफर
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 8:18 PM IST

प्रयागराजः जनपद में नए यमुना पुल पर मंगलवार को गाड़ियों की जांच कर रहे एआरटीओ को गलत दिशा से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी. जिससे एआरटीओ बुरी तरह से घायल हो गए. जब तक एआरटीओ के साथ मौजूद उनके स्टाफ के लोग कुछ समझ पाते कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद घायल एआरटीओ को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र (Naini police station area) में नए यमुना पुल के एंट्री प्वाइंट के पास मंगलवार सुबह एआरटीओ भूपेश कुमार गुप्ता (ARTO Bhupesh Kumar Gupta) अपनी टीम के साथ गाड़ियों की जांच कर रहे थे. इसी जांच के दौरान ही वो सड़क के दूसरी तरफ खड़ी अपनी कार की तरफ जा रहे थे. तभी गलत साइड से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी. कार की तेज टक्कर की वजह से एआरटीओ भूपेश कुमार बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. उनके शरीर के साथ ही सर पर गंभीर चोट लग गई. वहीं, टक्कर मारने वाला कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. जबकि घायल अधिकारी को लेकर उनके साथ मौजूद लोग अस्पताल ले गए. जहां उनका इलाज चल रहा है .घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ ही विभाग के अधिकारी भी पहुंचकर उनका हाल चाल जाना. जिसके बाद डॉक्टरों से सलाह लेकर घायल अधिकारी के बेहतर इलाज के लिए पीजीआई रेफर कर दिया गया है.



एआरटीओ को कार से टक्कर मारने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी के सहारे कार और उसके मालिक व चालक का पता लगाने में जुट गई है. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने अस्पताल जाकर घायल एआरटीओ का हाल देखा. लेकिन सर पर चोट की वजह से उनसे बातचीत नहीं कर सके. हालांकि डीसीपी सिटी संतोष कुमार मीणा (DCP City Santosh Kumar Meena) का कहना है की सीसीटीवी के सहारे आरोपी कार चालक का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी. आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस यह भी पता लगाएगी की ये घटना हादसा थी, या किसी सोची समझी साजिश के तहत तो ऐसा नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें- अब अर्दली नहीं करेंगे रेलवे अफसरों की जी हुजूरी, स्वागत में नहीं बिछेगा रेड कारपेट

प्रयागराजः जनपद में नए यमुना पुल पर मंगलवार को गाड़ियों की जांच कर रहे एआरटीओ को गलत दिशा से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी. जिससे एआरटीओ बुरी तरह से घायल हो गए. जब तक एआरटीओ के साथ मौजूद उनके स्टाफ के लोग कुछ समझ पाते कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद घायल एआरटीओ को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र (Naini police station area) में नए यमुना पुल के एंट्री प्वाइंट के पास मंगलवार सुबह एआरटीओ भूपेश कुमार गुप्ता (ARTO Bhupesh Kumar Gupta) अपनी टीम के साथ गाड़ियों की जांच कर रहे थे. इसी जांच के दौरान ही वो सड़क के दूसरी तरफ खड़ी अपनी कार की तरफ जा रहे थे. तभी गलत साइड से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी. कार की तेज टक्कर की वजह से एआरटीओ भूपेश कुमार बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. उनके शरीर के साथ ही सर पर गंभीर चोट लग गई. वहीं, टक्कर मारने वाला कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. जबकि घायल अधिकारी को लेकर उनके साथ मौजूद लोग अस्पताल ले गए. जहां उनका इलाज चल रहा है .घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ ही विभाग के अधिकारी भी पहुंचकर उनका हाल चाल जाना. जिसके बाद डॉक्टरों से सलाह लेकर घायल अधिकारी के बेहतर इलाज के लिए पीजीआई रेफर कर दिया गया है.



एआरटीओ को कार से टक्कर मारने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी के सहारे कार और उसके मालिक व चालक का पता लगाने में जुट गई है. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने अस्पताल जाकर घायल एआरटीओ का हाल देखा. लेकिन सर पर चोट की वजह से उनसे बातचीत नहीं कर सके. हालांकि डीसीपी सिटी संतोष कुमार मीणा (DCP City Santosh Kumar Meena) का कहना है की सीसीटीवी के सहारे आरोपी कार चालक का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी. आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस यह भी पता लगाएगी की ये घटना हादसा थी, या किसी सोची समझी साजिश के तहत तो ऐसा नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें- अब अर्दली नहीं करेंगे रेलवे अफसरों की जी हुजूरी, स्वागत में नहीं बिछेगा रेड कारपेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.