प्रयागराज: संघ लोक सेवा आयोग में हिंदी माध्यम के प्रतियोगियों की सफलता में लगातार गिरावट हो रही है. इसे लेकर प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने यूपीएससी पर पक्षपात का आरोप लगाया है. साथ ही शनिवार को पैदल मार्च निकालकर पीएम मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपने की बात कही है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता रजनी सिंह रिशु का कहना है कि संघ लोक सेवा आयोग हिंदी माध्यम के प्रतियोगियों के सात पक्षपात कर रहा है. यूपीएससी में हिंदी माध्यम के प्रतियोगियों की सफलता में लगातार कमी हो रही है. ऐसे में यूपीएससी को तत्काल अपनी प्रणाली में सुधार की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें: 'डंडा मार' बयान पर हंगामा, मंत्री बोले- ये है कांग्रेस नेता की 'गुंडागर्दी'
छात्र नेता रजनी सिंह रिशु का कहना है कि हम पैदल मार्च निकालकर पीएम मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे. ज्ञापन के माध्यम से पीएम मोदी से हिंदी माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे लाखों प्रतियोगी के भविष्य को ध्यान रखते हुए उचित निर्णय लेने की अपील की गई है.