प्रयागराज: प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत बने रेलवे ओवरब्रिज के पास एक बार फिर बम डिवाइस मिलने की सूचना से मौके पर हड़कंप मच गया. वहीं, इसकी जानकारी के बाद मौके पहुंची कई थानों की पुलिस और बम निरोधक दस्ता की टीम ने डिवाइस को कब्जे में लेकर जांच की तो पाया कि किसी शरारती तत्व ने माहौल बिगाड़ने के मकसद से जानबूझकर शरारत की है. बताया गया कि मौके से बरामद डिवाइस नकली है. हालांकि, पुलिस ने इस डिवाइस को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के पास बम की अफवाह कोई पहली बार नहीं उड़ी है. बल्कि इससे पहले भी चार बार ऐसी घटना हो चुकी है. लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. इसके पहले भी ऐसे ही शरारती तत्व ने ब्रिज के ऊपर नकली बम डिवाइस रख दी थी. जिसको देखते ही वहां से गुजरने वालों में दहशत फैल गई थी और लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने जब छानबीन की तो डिवाइस नकली निकली.
![नकली बम डिवाइस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pra-3-bumb-divise-in-rail-vis-10070_14012022011623_1401f_1642103183_634.jpg)
इसे भी पढ़ें - परिजनों से रूठकर घर से भागे किशोर पंजाब में मिले, पुलिस ने घर वालों को सौंपा...
बाते दें कि इस बम डिवाइस को रखने वाले आरोपी ने मौके पर एक लेटर भी रखा था. जिसमें चुनौती दी गई थी कि रेलवे ट्रैक के ऊपर बने ओवरब्रिज को उड़ा दिया जाएगा. लेकिन पुलिस इस तरह की कई बार की घटनाओं के बाद भी इस शरारती तत्व को पकड़ नहीं पाई है और एक बार फिर इस शरारती तत्व ने कुछ ऐसा ही किया.
गौर हो कि लाखों श्रद्धालु इसी रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों से प्रयागराज आते हैं. ऐसे में ऐसी झूठी अफवाह लोगों में दहशत फैला देने का काम करती है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डिवाइस को कब्जे में ले लिया है. वहीं, प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि इस डिवाइस में मिले पत्र के माध्यम से कई क्लू मिले हैं.
जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शरारती तत्व यहीं कहीं आसपास का है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सजा दिलाने का काम किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप