ETV Bharat / state

बिजली कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन; बिल वसूली और संशोधन में लापरवाही पर दो चीफ इंजीनियर को हटाया, चार को चार्जशीट - UPPCL

उत्तर प्रदेश के सभी डिस्कॅाम के प्रबन्ध निदेशक और निदेशक कामर्शियल एवं तकनीकी की बैठक में पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन ने लिया कड़ा एक्शन

समीक्षा बैठक करते अधिकारी.
समीक्षा बैठक करते अधिकारी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 10:31 PM IST

लखनऊ: बिजली बिल की वसूली और बिल संशोधन में खराब परफार्मेन्स पर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने कई अफसरों पर कड़ा एक्शन उत्तर लिया है. मुख्य अभियन्ता मेरठ-2, आगरा बांदा, कानपुर-2 और अलीगढ़ को चार्जशीट देने के अलावा मिर्जापुर, बरेली-1 और मेरठ-1 के मुख्य अभियन्ताओं को हटाकर डिस्कॉम मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के सभी डिस्कॅाम के प्रबन्ध निदेशक और निदेशक कामर्शियल एवं तकनीकी की बैठक को सम्बोधित करते हुये पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि प्रदेश में बेहतर विद्युत आपूर्ति व व्यवस्था के लिये यह जरूरी है कि जितने की बिजली दें उतना बिजली बिल वसूलें. इसके लिये सभी स्तर पर कठिन परीश्रम करने की आवश्यकता है. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.

अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं को सही बिल समय से उपलब्ध कराने हेतु कड़े निर्देश दिए. कहा कि इससे उपभोक्ता को सहूलियत होगी और अपना बिल समय से जमा कर सकेंगे. कार्यालयों की कार्य संस्कृति में और सुधार के लिए बायोमैट्रिक उपस्थिति ली जाएगी. इसके लिये सभी डिस्कॉम में व्यवस्था बनाई जा रही है. आज समीक्षा बैठक में इससे सम्बन्धित जानकारी साझा की गई. अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि इस व्यवस्था को भी शीघ्र स्थापित किया जाये. डिस्कॉम के अधिकारियों ने बताया कि मार्च तक यह व्यवस्था सभी जगह प्रारम्भ होने की संभावना है. समीक्षा बैठक में राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए प्रयास और तेज करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने राजस्व वसूली में सबसे खराब डिवीजनो में सुधार के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कही.

अध्यक्ष ने ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त की समीक्षा करते हुये कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता की वैसे कमी आयी है, लेकिन इसमें और काम करने की जरूरत है. जहां कहीं भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होते हैं वहां जिम्मेदारी तय करते हुये कार्रवाई निश्चित उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी लीडरशिप दें और ऐसी व्यवस्था बनायें जिसमें फेस टू फेस बैठकर रणनीति बनाकर कार्य करें. निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जाए. स्मार्ट मीटर को सरकारी कार्यालयों और आवासों में प्राथमिकता पर लगाया जाए,। उन्होंने बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार प्रयास करने के लिए भी निर्देशित किया.

बैठक में बिजनेस प्लान के अन्तर्गत होने वाले विद्युत कार्यों की समीक्षा की गई. अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि कार्य समय से हो यह सुनिश्चित किया जाये. ट्राली ट्रांसफार्मर लम्बे समय तक स्थापित न रहें. समयबद्ध तरीके से ट्रांसफार्मर बदलना चाहिए. अयोध्या और सीतापुर के मुख्य अभियन्ताओं को ट्रासंफार्मर क्षतिग्रस्ता में बढ़ोत्तरी पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

लखनऊ: बिजली बिल की वसूली और बिल संशोधन में खराब परफार्मेन्स पर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने कई अफसरों पर कड़ा एक्शन उत्तर लिया है. मुख्य अभियन्ता मेरठ-2, आगरा बांदा, कानपुर-2 और अलीगढ़ को चार्जशीट देने के अलावा मिर्जापुर, बरेली-1 और मेरठ-1 के मुख्य अभियन्ताओं को हटाकर डिस्कॉम मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के सभी डिस्कॅाम के प्रबन्ध निदेशक और निदेशक कामर्शियल एवं तकनीकी की बैठक को सम्बोधित करते हुये पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि प्रदेश में बेहतर विद्युत आपूर्ति व व्यवस्था के लिये यह जरूरी है कि जितने की बिजली दें उतना बिजली बिल वसूलें. इसके लिये सभी स्तर पर कठिन परीश्रम करने की आवश्यकता है. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.

अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं को सही बिल समय से उपलब्ध कराने हेतु कड़े निर्देश दिए. कहा कि इससे उपभोक्ता को सहूलियत होगी और अपना बिल समय से जमा कर सकेंगे. कार्यालयों की कार्य संस्कृति में और सुधार के लिए बायोमैट्रिक उपस्थिति ली जाएगी. इसके लिये सभी डिस्कॉम में व्यवस्था बनाई जा रही है. आज समीक्षा बैठक में इससे सम्बन्धित जानकारी साझा की गई. अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि इस व्यवस्था को भी शीघ्र स्थापित किया जाये. डिस्कॉम के अधिकारियों ने बताया कि मार्च तक यह व्यवस्था सभी जगह प्रारम्भ होने की संभावना है. समीक्षा बैठक में राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए प्रयास और तेज करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने राजस्व वसूली में सबसे खराब डिवीजनो में सुधार के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कही.

अध्यक्ष ने ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त की समीक्षा करते हुये कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता की वैसे कमी आयी है, लेकिन इसमें और काम करने की जरूरत है. जहां कहीं भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होते हैं वहां जिम्मेदारी तय करते हुये कार्रवाई निश्चित उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी लीडरशिप दें और ऐसी व्यवस्था बनायें जिसमें फेस टू फेस बैठकर रणनीति बनाकर कार्य करें. निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जाए. स्मार्ट मीटर को सरकारी कार्यालयों और आवासों में प्राथमिकता पर लगाया जाए,। उन्होंने बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार प्रयास करने के लिए भी निर्देशित किया.

बैठक में बिजनेस प्लान के अन्तर्गत होने वाले विद्युत कार्यों की समीक्षा की गई. अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि कार्य समय से हो यह सुनिश्चित किया जाये. ट्राली ट्रांसफार्मर लम्बे समय तक स्थापित न रहें. समयबद्ध तरीके से ट्रांसफार्मर बदलना चाहिए. अयोध्या और सीतापुर के मुख्य अभियन्ताओं को ट्रासंफार्मर क्षतिग्रस्ता में बढ़ोत्तरी पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार का बड़ा एक्शन; भ्रष्टाचार में घिरे PCS अफसर गणेश प्रसाद बर्खास्त, 2 अधिकारी सस्पेंड, पढ़िए-क्या किया था कांड?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.