ETV Bharat / state

विपक्ष परेशान होता है, जब सरकार अच्छा बजट लेकर आती है : मनोज तिवारी

योगी सरकार ने सोमवार को अपना पांचवा बजट पेश किया है. बजट को लेकर विपक्ष तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहा है. इसी क्रम में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बजट पर दिए बयान पर दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार किया है. मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष अधिकतर परेशान होता है, जब सरकार अच्छा बजट लेकर जाती है.

मनोज तिवारी
मनोज तिवारी
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 8:20 PM IST

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को अपना पांचवा बजट पेश कर दिया. बजट को लेकर विपक्ष तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहा है. इसी क्रम में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बजट पर दिए गए बयान पर दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार किया है. बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर तंज कसा. उन्होंने लिखा है कि भाजपा का यह विदाई बजट सबको रुला दिया है. उन्होंने लिखा है कि यह बजट भारतीय जनता पार्टी का अंतिम बजट है. इससे प्रदेश के गरीबों और किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला.

बजट को लेकर मनोज तिवारी का अखिलेश यादव पर पलटवार

'प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला है बजट'

दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा, विपक्ष अधिकतर परेशान होता है, जब सरकार अच्छा बजट लेकर आती है. मनोज तिवारी ने कहा, योगी सरकार द्वारा दिया गया बजट प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाएगा. किसानों, गरीबों, जवानों और उद्योग को इससे बढ़ावा मिलेगा.


'हर वर्ग को ध्यान में रखकर लाया गया है बजट'

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर यह बजट लाई है. इसके अलावा डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों पर अखिलेश यादव द्वारा की गई टिप्पणी 'अब लोग साइकिल से यात्रा करेंगे'. इस पर मनोज तिवारी ने कहा, लोग साइकिल से पहले भी चल रहे थे, इसमें कोई नई बात नहीं है. और रही बात डीजल और पेट्रोल के दामों की, तो यह अंतरराष्ट्रीय बाजार से जुड़ा हुआ है. वहां पर जब दाम बढ़ते हैं या घटते है, तब लोगों को उसी मूल्य से पेट्रोल या डीजल प्राप्त होता है.

'मिनरल वाटर से नहाने वाले आज गंगाजल से नहा रहे'

गंगा जल की शुद्धता को लेकर अखिलेश यादव ने टिप्पणी की थी कि गंगाजल तो नहीं साफ हुआ, लेकिन बजट साफ हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान पर मनोज तिवारी ने कहा है कि कभी प्रदेश में राहुल प्रियंका के साथ चुनाव लड़ते थे और मिनरल वाटर से नहाने वाले आज गंगाजल से नहा रहे हैं, तो बैठकर वो खुद ही स्पष्ट करें कि गंगाजल का पानी कितना शुद्ध है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने नमामि गंगे के तहत गंगा की निर्मलता के लिए प्रयास किए हैं, उससे पहले की अपेक्षा इसके जल में शुद्धता आई है.

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को अपना पांचवा बजट पेश कर दिया. बजट को लेकर विपक्ष तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहा है. इसी क्रम में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बजट पर दिए गए बयान पर दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार किया है. बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर तंज कसा. उन्होंने लिखा है कि भाजपा का यह विदाई बजट सबको रुला दिया है. उन्होंने लिखा है कि यह बजट भारतीय जनता पार्टी का अंतिम बजट है. इससे प्रदेश के गरीबों और किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला.

बजट को लेकर मनोज तिवारी का अखिलेश यादव पर पलटवार

'प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला है बजट'

दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा, विपक्ष अधिकतर परेशान होता है, जब सरकार अच्छा बजट लेकर आती है. मनोज तिवारी ने कहा, योगी सरकार द्वारा दिया गया बजट प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाएगा. किसानों, गरीबों, जवानों और उद्योग को इससे बढ़ावा मिलेगा.


'हर वर्ग को ध्यान में रखकर लाया गया है बजट'

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर यह बजट लाई है. इसके अलावा डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों पर अखिलेश यादव द्वारा की गई टिप्पणी 'अब लोग साइकिल से यात्रा करेंगे'. इस पर मनोज तिवारी ने कहा, लोग साइकिल से पहले भी चल रहे थे, इसमें कोई नई बात नहीं है. और रही बात डीजल और पेट्रोल के दामों की, तो यह अंतरराष्ट्रीय बाजार से जुड़ा हुआ है. वहां पर जब दाम बढ़ते हैं या घटते है, तब लोगों को उसी मूल्य से पेट्रोल या डीजल प्राप्त होता है.

'मिनरल वाटर से नहाने वाले आज गंगाजल से नहा रहे'

गंगा जल की शुद्धता को लेकर अखिलेश यादव ने टिप्पणी की थी कि गंगाजल तो नहीं साफ हुआ, लेकिन बजट साफ हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान पर मनोज तिवारी ने कहा है कि कभी प्रदेश में राहुल प्रियंका के साथ चुनाव लड़ते थे और मिनरल वाटर से नहाने वाले आज गंगाजल से नहा रहे हैं, तो बैठकर वो खुद ही स्पष्ट करें कि गंगाजल का पानी कितना शुद्ध है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने नमामि गंगे के तहत गंगा की निर्मलता के लिए प्रयास किए हैं, उससे पहले की अपेक्षा इसके जल में शुद्धता आई है.

Last Updated : Feb 22, 2021, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.