ETV Bharat / state

Prayagraj Magh Mela : मेले में बिक रही इस्लाम से जुड़ी किताबें, बीजेपी नेता ने जताई आपत्ति - literature related to Islam

प्रयागराज माघ मेले में बिक रहीं इस्लाम से जुड़ी किताबों को लेकर बीजेपी एमएलसी निर्मला पासवान ने आपत्ति जताई है. उन्होंने मेल प्रशासन रोड, पटरी पर बिक रहीं से इस्लाम से जुड़ी किताबें तत्काल हटाए जाने की मांग की है.

etv bharat
इस्लाम से जुड़ी किताबें
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 2:19 PM IST

एमएलसी निर्मला पासवान

प्रयागराजः संगम नगरी में चल रहे माघ मेला चल रहा है. बीजेपी एमएलसी व काशी प्रान्त की उपाध्यक्ष निर्मला पासवान ने मेला क्षेत्र में रोड, पटरी पर बिक रही किताबों की भीड़ से इस्लाम से जुड़ी किताबें तत्काल हटाए जाने की मांग माघ मेला व जिला प्रशासन से की है. उनका आरोप है कि हिंदुओं से जुड़े इतने बड़े मेले में जानबूझकर इस्लाम का प्रचार करने के लिए ये किताबें बेची जा रही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी किताबों को बेचने वालों पर भी कार्यवाई की जाए.

बीजेपी नेता व एमएलसी निर्मला पासवान का कहना है कि उनसे कई लोगों ने शिकायत की है कि मेला क्षेत्र में साहित्य बेचने की आड़ में इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाली किताबों को बेचा जा रहा है. इसके बाद बीजेपी विधायक निर्मला पासवान ने डीएम और माघ मेला अधिकारी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि सनातन धर्मियों के मेले में इस्लामिक साहित्य बेचे जाने से लोगों के बीच गलत संदेश जा रहा है, जिस वजह से कई साधु-संतों और पार्टी के नेताओं ने उनसे शिकायत की है.

एमएलसी निर्मला पासवान का कहना है कि हो सकता है किसी साजिश के तहत माघ मेले में इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार करने की साजिश रची गयी हो, जिस वजह से ऐसी किताबें मेला क्षेत्र में बेची जा रही हों. यही वजह है कि उन्होंने मेला क्षेत्र में इस्लामिक साहित्य की बिक्री पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ जांच करके कड़ी कार्यवाई किये जाने की मांग की है. यही नहीं निर्मला पासवान ने यह भी कहा है कि इस मामले पर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गयी, तो वह इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से भी करेंगी.

आपको बता दें कि माघ मेला क्षेत्र में फुटपाथ पर धार्मिक किताबों के साथ ही हिंदी और अंग्रेजी साहित्य से जुड़ी तमाम किताबें बेची जाती हैं. इन्हीं किताबो के बीच इस्लाम धर्म की महानता और उसका महिमा मंडन करने वाली कुछ किताबें भी कुछ दुकानों पर बिकती देखकर हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जतायी और इसकी शिकायत भाजपा की एमएलसी निर्मला पासवान से की है.

पढ़ेंः प्रयागराज जंक्शन पर जाने वाले रास्तों में बदलाव की वजह से मुसाफिर परेशान

एमएलसी निर्मला पासवान

प्रयागराजः संगम नगरी में चल रहे माघ मेला चल रहा है. बीजेपी एमएलसी व काशी प्रान्त की उपाध्यक्ष निर्मला पासवान ने मेला क्षेत्र में रोड, पटरी पर बिक रही किताबों की भीड़ से इस्लाम से जुड़ी किताबें तत्काल हटाए जाने की मांग माघ मेला व जिला प्रशासन से की है. उनका आरोप है कि हिंदुओं से जुड़े इतने बड़े मेले में जानबूझकर इस्लाम का प्रचार करने के लिए ये किताबें बेची जा रही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी किताबों को बेचने वालों पर भी कार्यवाई की जाए.

बीजेपी नेता व एमएलसी निर्मला पासवान का कहना है कि उनसे कई लोगों ने शिकायत की है कि मेला क्षेत्र में साहित्य बेचने की आड़ में इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाली किताबों को बेचा जा रहा है. इसके बाद बीजेपी विधायक निर्मला पासवान ने डीएम और माघ मेला अधिकारी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि सनातन धर्मियों के मेले में इस्लामिक साहित्य बेचे जाने से लोगों के बीच गलत संदेश जा रहा है, जिस वजह से कई साधु-संतों और पार्टी के नेताओं ने उनसे शिकायत की है.

एमएलसी निर्मला पासवान का कहना है कि हो सकता है किसी साजिश के तहत माघ मेले में इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार करने की साजिश रची गयी हो, जिस वजह से ऐसी किताबें मेला क्षेत्र में बेची जा रही हों. यही वजह है कि उन्होंने मेला क्षेत्र में इस्लामिक साहित्य की बिक्री पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ जांच करके कड़ी कार्यवाई किये जाने की मांग की है. यही नहीं निर्मला पासवान ने यह भी कहा है कि इस मामले पर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गयी, तो वह इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से भी करेंगी.

आपको बता दें कि माघ मेला क्षेत्र में फुटपाथ पर धार्मिक किताबों के साथ ही हिंदी और अंग्रेजी साहित्य से जुड़ी तमाम किताबें बेची जाती हैं. इन्हीं किताबो के बीच इस्लाम धर्म की महानता और उसका महिमा मंडन करने वाली कुछ किताबें भी कुछ दुकानों पर बिकती देखकर हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जतायी और इसकी शिकायत भाजपा की एमएलसी निर्मला पासवान से की है.

पढ़ेंः प्रयागराज जंक्शन पर जाने वाले रास्तों में बदलाव की वजह से मुसाफिर परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.