प्रयागराजः महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह के मौके पर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. समारोह का उद्घाटन फूलपुर लोकसभा सीट की सांसद केशरी देवी पटेल ने किया. समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित किया.
इस मौके पर प्रयागराज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल देकर सांसद केसरी देवी पटेल ने सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के गौरव के लिए अपनी जान गवाने वाले वीर सपूतों को हमेशा याद किया जायेगा. हमारे देश में विदेशी आक्रांताओं ने यहां की संस्कृति और सभ्यता को नुकसान पहुंचाया. ऐसे में महाराजा सुहेलदेव ने जिस तरह से सभ्यता और संस्कृति के लिए संघर्ष किया. वे हमेशा जन-जन में याद किये जायेंगे. जयंती समारोह के मौके पर अहम शहीद स्थलों और शहीद स्मारकों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के दौरान फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद केसरी देवी पटेल के साथ शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी कोरांव विधान सभा के विधायक राजमणि कोल सहित बीजेपी के पदाधिकारियों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.