प्रयागराजः माघ मेला क्षेत्र स्थित विश्व हिंदू परिषद शिविर में आगामी 19 और 20 फरवरी को 'गंगा समग्र' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. रविवार को कार्यक्रम की सफलता के लिए भूमि पूजन किया गया. इस कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत भी शामिल होंगे.
गंगा की अविरलता के लिए कार्यक्रम
दो दिवसीय कार्यक्रम में छह राज्यों से आने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए सरसंघचालक मोहन भागवत भी शामिल होंगे. स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा, अविरल गंगा को लेकर एक प्रदर्शनी तैयार की जा रही है. 600 कार्यकर्ताओं के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. कार्यक्रम का सभागार अशोक सिंघल के नाम पर होगा.
मोहन भागवत का होगा संबोधन
गंगा की निर्मलता के लिए के लिए आयोजित होने वाले 'गंगा समग्र' कार्यक्रम के बारे में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मिथलेश जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत हिस्सा लेंगे. गंगा से जुड़े कार्यक्रमों और उसकी निर्मलता के लिए किए जा रहे प्रयासों और कार्यों पर एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा. यह प्रदर्शनी 18 फरवरी को शाम 6 बजे शुरू होगी.
सीएम योगी भी हो सकते हैं शामिल
इस कार्यक्रम में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अभी कोई प्रोटोकोल नहीं जारी हुआ है. विहिप के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम सीधे यहां से झूसी स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में जाएंगे, जहां पर वह मोहन भागवत से मुलाकात करके वापस लखनऊ लौट जाएंगे.