प्रयागराज: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने माघ मेला के राष्ट्रीय अधिवेशन में एलान किया है कि 26 जनवरी को देश भर में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इसके अलावा 16 जनवरी को लॉक डाउन रहेगा. वहीं 14 मार्च को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता दिल्ली कूच करेंगे. इस दौरान किसान अपनी मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से मांग करेंगे.जनवरी फरवरी मार्च माह में किसानों के इस प्रदर्शन के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की भी राकेश टिकैत ने किसानों से अपील की है. राकेश टिकैत ने ट्रेन में आग जलाने और तापने के मामले को लेकर कहा कि वहां कोई साधू आग ताप रहा था.
प्रयागराज के माघ मेला में भारतीय किसान यूनियन की तरफ से 3 दिन का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया था. इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आये किसान और भाकियू के जिले स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल हुए. तीन दिनों के कार्यक्रम के दौरान राकेश टिकैत ने अलग अलग जिलों से आये हुए किसान नेताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना. किसानों की समस्याएं हल करने को लेकर रणनीति बनायी.
किसानों के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन के दिन (गुरुवार) के मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंच से एलान किया कि किसानों की फसल के एमएसपी के साथ ही गन्ना किसानों के मूल्य को बढ़ाने और किसानों की जमीन की समस्या का निदान होने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. इसके लिए भारतीय किसान यूनियन की रणनीति बन चुकी है. इसके तहत किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और 16 फरवरी को एग्रीकल्चर लॉक डाउन होगा. जबकि 14 फरवरी को अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली कूच करेंगे. 26 जनवरी को किसान हर जिला मुख्यालय में ट्रैक्टर लेकर मार्च निकालेंगे. इसके साथ ही किसानों को ट्रैक्टर मार्च के दौरान सावधानी बरतने और रेस न लगाने की हिदायत भी दी है.
इसी तरह से किसानों के एक दिन के हड़ताल को राकेश टिकैत ने एग्रीकल्चर लॉक डाउन का नाम दिया है. उन्होंने किसानों से कहा कि सारे काम एक दिन पहले कर लें. 16 फरवरी को किसान खेत में जाकर कोई भी काम नहीं करेंगे. इस तरह से एक दिन का एग्रीकल्चर लॉक डाउन रहेगा. उन्होंने 14 मार्च को भारतीय किसान यूनियन के सारे किसानों से दिल्ली कूच करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर एक दिन के लिए दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करेंगे.
मेरठ से प्रयागराज आ रही संगम एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को यात्रियों द्वारा एसी कोच में आग जलाकर हाथ तापने की घटना के मामले में रेलवे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. इसके साथ ही उनका पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने भी दावा किया है. ट्रेन की एसी कोच में बाथरूम के पास आग जलाकर हाथ तापने का वीडियो रेलवे अफसरों को भेजकर मामले की शिकायत की गयी थी.
वीडियो में दिखा था कि लोग भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की तरह सिर पर हरी पगड़ी बांधे और हरा गमछा रखे हुए थे. जबकि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का साफ कहना है कि भगवाधारी साधु आग जलाकर हाथ ताप रहे थे. उनके लोगों ने जाकर आग बुझायी थी. राकेश टिकैत ने साधुओं को कंबल देने की मांग सरकार से की.
-
A video of men standing around a bonfire in a moving train has surfaced. It was reported from Prayagraj bound Sangam Express. RPF later said the men seen in the video coukd not be traced. pic.twitter.com/k5phrJryDO
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A video of men standing around a bonfire in a moving train has surfaced. It was reported from Prayagraj bound Sangam Express. RPF later said the men seen in the video coukd not be traced. pic.twitter.com/k5phrJryDO
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 18, 2024A video of men standing around a bonfire in a moving train has surfaced. It was reported from Prayagraj bound Sangam Express. RPF later said the men seen in the video coukd not be traced. pic.twitter.com/k5phrJryDO
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 18, 2024