ETV Bharat / state

26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च, 16 फरवरी को एग्रीकल्चर लॉक डाउन और 14 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे किसान

गुरुवार को प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Bharatiya Kisan Union National Spokesperson Rakesh Tikait) ने कहा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च होगा. 16 फरवरी को एग्रीकल्चर लॉक डाउन किया जाएगा और किसान 14 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे. वहीं राकेश टिकैत ने साधुओं पर ट्रेन में आग जलाने और तापने का आरोप (Rakesh Tikait on train incident) लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat प्रयागराज Bharatiya Kisan Union National Spokesperson Rakesh Tikait भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत agriculture lock down farmers tractor march
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 7:13 PM IST

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत

प्रयागराज: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने माघ मेला के राष्ट्रीय अधिवेशन में एलान किया है कि 26 जनवरी को देश भर में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इसके अलावा 16 जनवरी को लॉक डाउन रहेगा. वहीं 14 मार्च को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता दिल्ली कूच करेंगे. इस दौरान किसान अपनी मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से मांग करेंगे.जनवरी फरवरी मार्च माह में किसानों के इस प्रदर्शन के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की भी राकेश टिकैत ने किसानों से अपील की है. राकेश टिकैत ने ट्रेन में आग जलाने और तापने के मामले को लेकर कहा कि वहां कोई साधू आग ताप रहा था.

प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत
प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत

प्रयागराज के माघ मेला में भारतीय किसान यूनियन की तरफ से 3 दिन का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया था. इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आये किसान और भाकियू के जिले स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल हुए. तीन दिनों के कार्यक्रम के दौरान राकेश टिकैत ने अलग अलग जिलों से आये हुए किसान नेताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना. किसानों की समस्याएं हल करने को लेकर रणनीति बनायी.

शांतिपूर्ण तरीके से किसानों का प्रदर्शन होगा
शांतिपूर्ण तरीके से किसानों का प्रदर्शन होगा

किसानों के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन के दिन (गुरुवार) के मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंच से एलान किया कि किसानों की फसल के एमएसपी के साथ ही गन्ना किसानों के मूल्य को बढ़ाने और किसानों की जमीन की समस्या का निदान होने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. इसके लिए भारतीय किसान यूनियन की रणनीति बन चुकी है. इसके तहत किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और 16 फरवरी को एग्रीकल्चर लॉक डाउन होगा. जबकि 14 फरवरी को अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली कूच करेंगे. 26 जनवरी को किसान हर जिला मुख्यालय में ट्रैक्टर लेकर मार्च निकालेंगे. इसके साथ ही किसानों को ट्रैक्टर मार्च के दौरान सावधानी बरतने और रेस न लगाने की हिदायत भी दी है.

26 जनवरी को देश भर में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.
26 जनवरी को देश भर में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.

इसी तरह से किसानों के एक दिन के हड़ताल को राकेश टिकैत ने एग्रीकल्चर लॉक डाउन का नाम दिया है. उन्होंने किसानों से कहा कि सारे काम एक दिन पहले कर लें. 16 फरवरी को किसान खेत में जाकर कोई भी काम नहीं करेंगे. इस तरह से एक दिन का एग्रीकल्चर लॉक डाउन रहेगा. उन्होंने 14 मार्च को भारतीय किसान यूनियन के सारे किसानों से दिल्ली कूच करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर एक दिन के लिए दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करेंगे.

16 फरवरी को एग्रीकल्चर लॉक डाउन होगा
16 फरवरी को एग्रीकल्चर लॉक डाउन होगा

मेरठ से प्रयागराज आ रही संगम एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को यात्रियों द्वारा एसी कोच में आग जलाकर हाथ तापने की घटना के मामले में रेलवे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. इसके साथ ही उनका पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने भी दावा किया है. ट्रेन की एसी कोच में बाथरूम के पास आग जलाकर हाथ तापने का वीडियो रेलवे अफसरों को भेजकर मामले की शिकायत की गयी थी.

26 जनवरी को किसान हर जिला मुख्यालय में ट्रैक्टर लेकर मार्च निकालेंगे.
26 जनवरी को किसान हर जिला मुख्यालय में ट्रैक्टर लेकर मार्च निकालेंगे.

वीडियो में दिखा था कि लोग भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की तरह सिर पर हरी पगड़ी बांधे और हरा गमछा रखे हुए थे. जबकि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का साफ कहना है कि भगवाधारी साधु आग जलाकर हाथ ताप रहे थे. उनके लोगों ने जाकर आग बुझायी थी. राकेश टिकैत ने साधुओं को कंबल देने की मांग सरकार से की.

  • A video of men standing around a bonfire in a moving train has surfaced. It was reported from Prayagraj bound Sangam Express. RPF later said the men seen in the video coukd not be traced. pic.twitter.com/k5phrJryDO

    — Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
भाकियू के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन: प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन गुरुवार को समाप्त हो गया. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेरठ से बड़ी संख्या में किसान बुधवार को संगम एक्सप्रेस ट्रेन से प्रयागराज आ रहे थे. उसी दौरान ट्रेन के एसी कोच के अंदर बाथरूम के पास में क्षेत्र में कुछ लोगों ने आग जलाकर हाथ पैर तापना शुरू कर दिया. एसी कोच में सवार दूसरे मुसाफिरों ने जब इसको देखा ,तो उन्होंने वीडियो बनाकर रेलवे अफसरों को ट्वीट कर आग बुझाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. रेलवे की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज करवाया गया है. रेलवे ने इरेलवे की तरफ से केस दर्ज कर शुरू की गई जांच: रेलवे ने इस घटना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ तक लेकर जाने पर पाबंदी है. इसके बावजूद ट्रेन के अंदर आग जलाया जाना अपने आप में बेहद खतरनाक घटना है. इसको गंभीरता से लेते हुए आग तापने वालों का पता लगाया जा रहा है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले, किसानों को नहीं दिया गया प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, 22 जनवरी के बाद जाएंगे अयोध्या

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत

प्रयागराज: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने माघ मेला के राष्ट्रीय अधिवेशन में एलान किया है कि 26 जनवरी को देश भर में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इसके अलावा 16 जनवरी को लॉक डाउन रहेगा. वहीं 14 मार्च को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता दिल्ली कूच करेंगे. इस दौरान किसान अपनी मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से मांग करेंगे.जनवरी फरवरी मार्च माह में किसानों के इस प्रदर्शन के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की भी राकेश टिकैत ने किसानों से अपील की है. राकेश टिकैत ने ट्रेन में आग जलाने और तापने के मामले को लेकर कहा कि वहां कोई साधू आग ताप रहा था.

प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत
प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत

प्रयागराज के माघ मेला में भारतीय किसान यूनियन की तरफ से 3 दिन का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया था. इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आये किसान और भाकियू के जिले स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल हुए. तीन दिनों के कार्यक्रम के दौरान राकेश टिकैत ने अलग अलग जिलों से आये हुए किसान नेताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना. किसानों की समस्याएं हल करने को लेकर रणनीति बनायी.

शांतिपूर्ण तरीके से किसानों का प्रदर्शन होगा
शांतिपूर्ण तरीके से किसानों का प्रदर्शन होगा

किसानों के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन के दिन (गुरुवार) के मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंच से एलान किया कि किसानों की फसल के एमएसपी के साथ ही गन्ना किसानों के मूल्य को बढ़ाने और किसानों की जमीन की समस्या का निदान होने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. इसके लिए भारतीय किसान यूनियन की रणनीति बन चुकी है. इसके तहत किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और 16 फरवरी को एग्रीकल्चर लॉक डाउन होगा. जबकि 14 फरवरी को अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली कूच करेंगे. 26 जनवरी को किसान हर जिला मुख्यालय में ट्रैक्टर लेकर मार्च निकालेंगे. इसके साथ ही किसानों को ट्रैक्टर मार्च के दौरान सावधानी बरतने और रेस न लगाने की हिदायत भी दी है.

26 जनवरी को देश भर में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.
26 जनवरी को देश भर में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.

इसी तरह से किसानों के एक दिन के हड़ताल को राकेश टिकैत ने एग्रीकल्चर लॉक डाउन का नाम दिया है. उन्होंने किसानों से कहा कि सारे काम एक दिन पहले कर लें. 16 फरवरी को किसान खेत में जाकर कोई भी काम नहीं करेंगे. इस तरह से एक दिन का एग्रीकल्चर लॉक डाउन रहेगा. उन्होंने 14 मार्च को भारतीय किसान यूनियन के सारे किसानों से दिल्ली कूच करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर एक दिन के लिए दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करेंगे.

16 फरवरी को एग्रीकल्चर लॉक डाउन होगा
16 फरवरी को एग्रीकल्चर लॉक डाउन होगा

मेरठ से प्रयागराज आ रही संगम एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को यात्रियों द्वारा एसी कोच में आग जलाकर हाथ तापने की घटना के मामले में रेलवे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. इसके साथ ही उनका पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने भी दावा किया है. ट्रेन की एसी कोच में बाथरूम के पास आग जलाकर हाथ तापने का वीडियो रेलवे अफसरों को भेजकर मामले की शिकायत की गयी थी.

26 जनवरी को किसान हर जिला मुख्यालय में ट्रैक्टर लेकर मार्च निकालेंगे.
26 जनवरी को किसान हर जिला मुख्यालय में ट्रैक्टर लेकर मार्च निकालेंगे.

वीडियो में दिखा था कि लोग भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की तरह सिर पर हरी पगड़ी बांधे और हरा गमछा रखे हुए थे. जबकि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का साफ कहना है कि भगवाधारी साधु आग जलाकर हाथ ताप रहे थे. उनके लोगों ने जाकर आग बुझायी थी. राकेश टिकैत ने साधुओं को कंबल देने की मांग सरकार से की.

  • A video of men standing around a bonfire in a moving train has surfaced. It was reported from Prayagraj bound Sangam Express. RPF later said the men seen in the video coukd not be traced. pic.twitter.com/k5phrJryDO

    — Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
भाकियू के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन: प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन गुरुवार को समाप्त हो गया. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेरठ से बड़ी संख्या में किसान बुधवार को संगम एक्सप्रेस ट्रेन से प्रयागराज आ रहे थे. उसी दौरान ट्रेन के एसी कोच के अंदर बाथरूम के पास में क्षेत्र में कुछ लोगों ने आग जलाकर हाथ पैर तापना शुरू कर दिया. एसी कोच में सवार दूसरे मुसाफिरों ने जब इसको देखा ,तो उन्होंने वीडियो बनाकर रेलवे अफसरों को ट्वीट कर आग बुझाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. रेलवे की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज करवाया गया है. रेलवे ने इरेलवे की तरफ से केस दर्ज कर शुरू की गई जांच: रेलवे ने इस घटना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ तक लेकर जाने पर पाबंदी है. इसके बावजूद ट्रेन के अंदर आग जलाया जाना अपने आप में बेहद खतरनाक घटना है. इसको गंभीरता से लेते हुए आग तापने वालों का पता लगाया जा रहा है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले, किसानों को नहीं दिया गया प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, 22 जनवरी के बाद जाएंगे अयोध्या
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.