ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट से आजम खां को बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर रोक - आजम खान को बड़ी राहत

इलाहाबाद हाईकोर्ट से सपा सांसद आजम खान को बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने अजीमनगर थाने में आजम खां के खिलाफ किसानों द्वारा दर्ज एफआईआर के तहत गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 5:15 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रामपुर से सपा सांसद आजम खां को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने अजीमनगर थाने में किसानों द्वारा दर्ज एफआईआर के तहत गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. साथ ही जयाप्रदा को नोटिस जारी कर राज्य सरकार और अन्य विपक्षियों से जवाब मांगा है. याचिका पर अब सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी.

जानकारी देते अधिवक्ता.


यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज मिश्र और न्यायमूर्ति मंजूरानी चौहान की खण्डपीठ ने मोहम्मद आजम खां और अन्य की याचिका पर दिया है. याची अधिवक्ता कमरुल हसन सिद्दीकी और सफदर काजमी ने बताया कि विश्वविद्यालय की जमीन को लेकर किसानों को जया प्रदा ने उकसाकर एफआईआर दर्ज करवाया. आजम खां के खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर 27 एफआईआर दर्ज कराई गई है.


किसानों ने आजम खां पर जबरन जमीन लिखवा लेने और कब्जा कर लेने का आरोप लगाया गया है. याचिका में बदले की कार्रवाई करने का राज्य सरकार पर आरोप लगाया गया है. जबकि सरकार का कहना है कि किसानों ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें सरकार का कोई सरोकार नहीं है.

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रामपुर से सपा सांसद आजम खां को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने अजीमनगर थाने में किसानों द्वारा दर्ज एफआईआर के तहत गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. साथ ही जयाप्रदा को नोटिस जारी कर राज्य सरकार और अन्य विपक्षियों से जवाब मांगा है. याचिका पर अब सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी.

जानकारी देते अधिवक्ता.


यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज मिश्र और न्यायमूर्ति मंजूरानी चौहान की खण्डपीठ ने मोहम्मद आजम खां और अन्य की याचिका पर दिया है. याची अधिवक्ता कमरुल हसन सिद्दीकी और सफदर काजमी ने बताया कि विश्वविद्यालय की जमीन को लेकर किसानों को जया प्रदा ने उकसाकर एफआईआर दर्ज करवाया. आजम खां के खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर 27 एफआईआर दर्ज कराई गई है.


किसानों ने आजम खां पर जबरन जमीन लिखवा लेने और कब्जा कर लेने का आरोप लगाया गया है. याचिका में बदले की कार्रवाई करने का राज्य सरकार पर आरोप लगाया गया है. जबकि सरकार का कहना है कि किसानों ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें सरकार का कोई सरोकार नहीं है.

प्रयागराज 

इलाहाबाद हाईकोर्ट से रामपुर से सपा सांसद आजम खान को बड़ी राहत,
हाईकोर्ट ने आजम के खिलाफ दर्ज 29 एफआईआर पर लगायी रोक,
एफआईआर पर रोक के बाद इन मामलों में आजम खान की नहीं होगी गिरफ्तारी,
आजम खान के खिलाफ किसानों ने दर्ज करायी थी रिपोर्ट,
मौलाना जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीन कब्जाने का था आरोप,
इस आधार पर दूसरे मुकदमों में मिल सकती है आजम खान को बड़ी राहत,
आजम खान ने दाखिल की थी याचिका,
जस्टिस मनोज मिश्र व जस्टिस मंजू रानी चौहान की डिवीजन बेंच में हुई सुनवाई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.