प्रयागराजः सोशल मीडिया में प्रयागराज का ऑडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल ऑडियो में पुलिस द्वारा गाड़ी रोके जाने पर एक शख्स खुद को एमएलसी बता रहा है और गाड़ी रोकने वाले पुलिसकर्मी से गाली-गलौच कर रहा है. साथ ही चेतावनी दे रहा है कि सरकार को बदनाम न किया जाए. फोन पर वह गाली देने वाला शख्स खुद को भाजपा का एमएलसी सुरेंद्र चौधरी बता रहा है और गाड़ी न छोड़ने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
एमएलसी सुरेंद्र चौधरी डिप्टी सीएम केशव मौर्य के खास बताए जाते हैं. सुरेंद्र चौधरी का इससे पहले एक कौशांबी का वीडियो भी वॉयरल हुआ था जिसमें कौशांबी में प्रचार करने के दौरान ग्रामीणों ने उनका विरोध किया था. इस वजह से उन्हें लौटना पड़ा था. वायरल ऑडियो की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है.
बीजेपी एमएलसी ने जारी किया वीडियो
एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी है. उनका कहना है कि किसी ने उनके नाम से ऑडियो वायरल किया है. इसका वह पूरी तरह से खंडन करते हैं. पुलिस के सिपाही या फिर किसी दरोगा से उन्होंने कभी भी अभद्रता नहीं की है. यह उनको बदनाम करने की साजिश है. इसके जांच कर सत्यता सामने आनी चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप