ETV Bharat / state

अतीक अशरफ हत्याकांड की सुनवाई 24 अगस्त को होगी

अतीक अशरफ हत्याकांड की सुनवाई (Atiq Ahmed Ashraf Murder Case) 24 अगस्त को होगी. इस दिन आरोप तय किये जाएंगे.

Etv Bharat
अतीक अशरफ हत्याकांड Atiq Ahmed Ashraf Murder Case Atiq Ahmed Ashraf Murder Case Hearing माफिया अतीक अहमद पूर्व विधायक ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 6:33 AM IST

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की हत्या (Atiq Ahmed Ashraf Murder Case ) करने वाले तीनों शूटरों की जिला बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेशी हुई. प्रतापगढ़ जेल में बंद तीनों शूटरों पर कोर्ट में आरोप तय होने थे, लेकिन कोर्ट में आरोप तय होने की कार्यवाई आगे नहीं बढ़ी बल्कि सुनवाई के लिए 24 अगस्त की तारीख तय कर दी गयी.

कोर्ट में तीन आरोपियों की तरफ से जिरह करने वाले वकील की तरफ से आज कोर्ट में अर्जी दाखिल कर केस लड़ने की जानकारी दी गयी. अब माफिया बंधुओं को मौत के घाट उतारने के तीनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी.

आरोप 24 अगस्त को तय होंगे: 15 अप्रैल को अतीक अशरफ की हत्या उस वक्त गोली मारकर कर दी गई थी. उस समय वो दोनों पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए शाहगंज इलाके में मोती लाल नेहरू कॉल्विन अस्पताल गए थे. अस्पताल गेट से अंदर घुसते समय मीडिया के भेष वाले तीनों शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया था. इसी के साथ तीनों ने असलहे फेंक दिये थे और सरेंडर कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने तीनों शूटरों को पकड़कर जेल भेज दिया था. वारदात के दो दिन बाद ही शूटरों को नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जेल ट्रांसफर कर दिया गया था. वहां से तीनों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेशी होती है.

वकील गौरव सिंह तीनों शूटरों का केस लड़ेंगे: 10 अगस्त को भी शूटरों पर आरोप तय होने थे. उस दिन शूटरों की तरफ से कोई वकील सामने नहीं आया था और उनकी तरफ से वकील करने के लिए मोहलत मांगी गयी थी. इस पर कोर्ट ने 16 अगस्त की तारीख तय कर दी थी. इसके बाद बुधवार को कोर्ट में आरोपियों की ऑनलाइन पेशी हुई. उसी दौरान गौरव सिंह नाम के वकील की तरफ से कोर्ट को बताया गया है कि वो आरोपियों की तरफ से कोर्ट में उनका पक्ष रखेंगे.

तीनों शूटरों की तरफ से वकालत नामा दाखिल कर केस लड़ने का दावा करने वाले अधिवक्ता फिलहाल मीडिया के सामने नहीं आये थे. इसकी चर्चा कोर्ट रूम के बाहर तेजी से फैल गयी है. बहरहाल अब तीनों शूटरों पर आरोप तय करने के लिए कोर्ट की तरफ से 24 अगस्त की तारीख तय कर दी गयी है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी.

ये भी पढ़ें- पत्नी ने मोबाइल दिखाने से किया इनकार तो पति ने गोली मार कर की हत्या, 10 साल पहले की थी लव मैरिज

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की हत्या (Atiq Ahmed Ashraf Murder Case ) करने वाले तीनों शूटरों की जिला बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेशी हुई. प्रतापगढ़ जेल में बंद तीनों शूटरों पर कोर्ट में आरोप तय होने थे, लेकिन कोर्ट में आरोप तय होने की कार्यवाई आगे नहीं बढ़ी बल्कि सुनवाई के लिए 24 अगस्त की तारीख तय कर दी गयी.

कोर्ट में तीन आरोपियों की तरफ से जिरह करने वाले वकील की तरफ से आज कोर्ट में अर्जी दाखिल कर केस लड़ने की जानकारी दी गयी. अब माफिया बंधुओं को मौत के घाट उतारने के तीनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी.

आरोप 24 अगस्त को तय होंगे: 15 अप्रैल को अतीक अशरफ की हत्या उस वक्त गोली मारकर कर दी गई थी. उस समय वो दोनों पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए शाहगंज इलाके में मोती लाल नेहरू कॉल्विन अस्पताल गए थे. अस्पताल गेट से अंदर घुसते समय मीडिया के भेष वाले तीनों शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया था. इसी के साथ तीनों ने असलहे फेंक दिये थे और सरेंडर कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने तीनों शूटरों को पकड़कर जेल भेज दिया था. वारदात के दो दिन बाद ही शूटरों को नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जेल ट्रांसफर कर दिया गया था. वहां से तीनों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेशी होती है.

वकील गौरव सिंह तीनों शूटरों का केस लड़ेंगे: 10 अगस्त को भी शूटरों पर आरोप तय होने थे. उस दिन शूटरों की तरफ से कोई वकील सामने नहीं आया था और उनकी तरफ से वकील करने के लिए मोहलत मांगी गयी थी. इस पर कोर्ट ने 16 अगस्त की तारीख तय कर दी थी. इसके बाद बुधवार को कोर्ट में आरोपियों की ऑनलाइन पेशी हुई. उसी दौरान गौरव सिंह नाम के वकील की तरफ से कोर्ट को बताया गया है कि वो आरोपियों की तरफ से कोर्ट में उनका पक्ष रखेंगे.

तीनों शूटरों की तरफ से वकालत नामा दाखिल कर केस लड़ने का दावा करने वाले अधिवक्ता फिलहाल मीडिया के सामने नहीं आये थे. इसकी चर्चा कोर्ट रूम के बाहर तेजी से फैल गयी है. बहरहाल अब तीनों शूटरों पर आरोप तय करने के लिए कोर्ट की तरफ से 24 अगस्त की तारीख तय कर दी गयी है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी.

ये भी पढ़ें- पत्नी ने मोबाइल दिखाने से किया इनकार तो पति ने गोली मार कर की हत्या, 10 साल पहले की थी लव मैरिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.