ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थियां संगम में विसर्जित - pryagraj news

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थियां प्रयागराज के संगम में विसर्जित की गईं. इस दौरान एटा सांसद राजवीर सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थियां संगम में विसर्जित.
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थियां संगम में विसर्जित.
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 1:05 AM IST

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह अस्थियां शुक्रवार को पूरी विधि-विधान के साथ प्रयागराज के संगम में विसर्जित की गई. अस्थियों के साथ कल्याण सिंह के पुत्र एटा सांसद राजवीर सिंह सहित परिवार के लोग मौजूद रहे. अस्थि विसर्जन के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहे और उन्होंने कल्याण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. अस्थि विसर्जन के दौरान संगम किनारे बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थियां संगम में विसर्जित.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थिकलश की यात्रा के रूप में पूरे शहर में दर्शन के लिए घुमाई गई. इस दौरान रास्ते में लोगों ने रोक-रोक कर स्वर्गीय कल्याण सिंह की अस्थिकलश पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. रास्ते भर ऐसा ही सिलसिला चलता रहा और लोगों की आंखें नम रही. इस दौरान लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कल्याण सिंह के मंदिर आंदोलन के दिनों को भी याद किया गया.

इसके बाद अस्थि कलश यात्रा को संगम लाया गया. गंगा-जमुना-सरस्वती के बीच इन अस्थियों का परिवारजनों ने पहले विधि-विधान से पूजन पाठ किया और उसके बाद विसर्जित कर दी. अस्थियां विसर्जित करते समय परिवार जनों की आंखें नम हो गई. इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां पहले से ही कर रखी थी. संगम घाट को दुरुस्त कराया गया था और सुविधाओं को व्यवस्थित किया गया था. इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबूजी के सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार और संगठन कटिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें-सरयू में प्रवाहित हुईं कल्याण सिंह की अस्थियां, राजवीर ने कहा- अयोध्या में पूरा हो रहा है बाबू जी का सपना

बता दें कि अस्थि कलश विसर्जन यात्रा पैतृक गांव मढ़ौली से शुरू हुई, जो एटा के 5 विधानसभा क्षेत्रों से होती हुई सोरों स्थित गंगा घाट पहुंची. जहां अस्थियों का विसर्जन किया गया. इसके बाद अयोध्या और काशी में भी बाबूजी की अस्थियां विसर्जित की गई.

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह अस्थियां शुक्रवार को पूरी विधि-विधान के साथ प्रयागराज के संगम में विसर्जित की गई. अस्थियों के साथ कल्याण सिंह के पुत्र एटा सांसद राजवीर सिंह सहित परिवार के लोग मौजूद रहे. अस्थि विसर्जन के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहे और उन्होंने कल्याण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. अस्थि विसर्जन के दौरान संगम किनारे बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थियां संगम में विसर्जित.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थिकलश की यात्रा के रूप में पूरे शहर में दर्शन के लिए घुमाई गई. इस दौरान रास्ते में लोगों ने रोक-रोक कर स्वर्गीय कल्याण सिंह की अस्थिकलश पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. रास्ते भर ऐसा ही सिलसिला चलता रहा और लोगों की आंखें नम रही. इस दौरान लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कल्याण सिंह के मंदिर आंदोलन के दिनों को भी याद किया गया.

इसके बाद अस्थि कलश यात्रा को संगम लाया गया. गंगा-जमुना-सरस्वती के बीच इन अस्थियों का परिवारजनों ने पहले विधि-विधान से पूजन पाठ किया और उसके बाद विसर्जित कर दी. अस्थियां विसर्जित करते समय परिवार जनों की आंखें नम हो गई. इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां पहले से ही कर रखी थी. संगम घाट को दुरुस्त कराया गया था और सुविधाओं को व्यवस्थित किया गया था. इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबूजी के सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार और संगठन कटिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें-सरयू में प्रवाहित हुईं कल्याण सिंह की अस्थियां, राजवीर ने कहा- अयोध्या में पूरा हो रहा है बाबू जी का सपना

बता दें कि अस्थि कलश विसर्जन यात्रा पैतृक गांव मढ़ौली से शुरू हुई, जो एटा के 5 विधानसभा क्षेत्रों से होती हुई सोरों स्थित गंगा घाट पहुंची. जहां अस्थियों का विसर्जन किया गया. इसके बाद अयोध्या और काशी में भी बाबूजी की अस्थियां विसर्जित की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.