प्रयागराज: यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज प्रदेश सरकार का चौथा बजट पेश किया. आज का बजट सरकार का सबसे बड़ा बजट रहा. योगी सरकार ने इस बजट में प्रदेश के युवाओं को साधते हुए और शिक्षा के क्षेत्र में अहम फैसला लिया है. यूपी बजट को लेकर ईटीवी भारत ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों से खास बातचीत की.
विधि के क्षेत्र में उठाए गए सहरानीय कदम
बजट को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर धनंजय चोपड़ा का कहना है कि राज्य सरकार ने अपने इस बजट के माध्यम से प्रदेश के साथ ही प्रयागराज को कई नई सौगात दी है. जिले में विधि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विधि विश्वविद्यालय को खोले जाने की योजना बहुत सहरानीय कदम है.
इलेक्ट्रॉनिक बसे से दूर होंगे प्रदूषण
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर धनंजय चोपड़ा ने कहा कि इस बजट में एक महत्वपूर्ण बात कही है कि प्रयागराज में अब इलेक्ट्रॉनिक बसे चलाई जाएंगी. इलेक्ट्रॉनिक बसें चलने से जिले में प्रदूषण से निजात मिलेगी और एक शहर से दूसरे शहर को जोड़ने में आसानी होगी. यूपी सरकार ने अपने इस बजट से अपनी दूरदृष्टि को एक बार फिर जाहिर किया है.
विधि विश्वविद्यालय से युवाओं की मिलेगा लाभ
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर योगेश्वर तिवारी ने बजट को लेकर कहा कि यूपी सरकार ने प्रयागराज में विधि विश्वविद्यालय खोलने की बात कही. यह निश्चित रूप से बहुत सराहनीय कदम है. जिस तरह इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में कई इतिहास अपने नाम किए हैं, उसी तरह विधि विश्वविद्यालय खोले जाने से प्रयागराज जिले के युवा संविधान के बारे में रूबरू होंगे. इसके साथ ही युवा विधि के क्षेत्र में पढ़ाई कर अच्छे शिक्षक और अच्छे जज के रूप में काम करेंगे.
मील का पत्थर साबित होगा विधि विश्वविद्यालय
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एसके यादव का कहना है कि राज्य सरकार ने इस बार बजट पेश करते हुए प्रयागराज के पर ध्यान केंद्रित किया है. प्रयागराज में विधि विश्वविद्यालय खोले जाने का फैसला जनपदवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. विधि विश्वविद्यालय खुलने से प्रयागराज पूरे देश में विधि और शिक्षा के क्षेत्र अपनी अलग पहचान बनाएगा.