प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश का कार्यक्रम 27 या 28 तारीख से शुरू होगा. प्रवेश सबंधी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. प्रवेश परीक्षा के डायरेक्टर प्रशांत अग्रवाल के मुताबिक इस बार आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा में बीए में संतकबीरनगर नगर के सोमनाथ गुप्ता ने टॉप किया है, जबकि बीए में मिर्जापुर के शिवम मिश्र दूसरे और कुशीनगर के पंकज ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है. अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम इस लिंक पर देख सकते हैं. https://www.aupravesh2020.com/Home/ListsofExam.aspx?PostId=3
स्नातक पाठ्यक्रमों के बीएफए में वाराणसी के दिव्यांश कुमार नंदा ने टॉप किया है. बीपीए में बिहार के बक्सर की प्रज्ञा कुमारी ने टॉप किया है, जबकि विज्ञान वर्ग में बीएससी बॉयोलॉजी में प्रयागराज के एलनगंज की सौम्या त्रिपाठी ने टॉप किया है. बीएससी मैथ में अविनाश मधेशिया ने टॉप किया है, वह आजमगढ़ के कठियांव के रहने वाले हैं, जबकि बीएससी होम साइंस में अंकिता गुप्ता ने टॉप किया है.
प्रयागराज के इविंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) ने भी रविवार को प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. प्रवेश समिति के अध्यक्ष जस्टिन मसीह ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रम में विज्ञान संकाय में गणित विषय के साथ पांच विकल्प उपलब्ध हैं. यहां 26 से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
प्रवेश निदेशक प्रशांत अग्रवाल के मुताबिक कोविड-19 को देखते हुए इस बार इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड दोनों पर होंगे, जिसके लिए दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा वेबसाइट के जरिए जारी किया गया है. इससे पहले विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड पर संपन्न कराई जा चुकी है. कोरोना संक्रमण का खतरा न हो इसके मद्देनजर प्रवेश भवन पर तैयारियां पूरी की गई हैं.