प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बाहुबली नेता उमाकान्त यादव और उनके बेटे रविकान्त यादव की याचिका पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. पूर्व सांसद उमाकांत यादव उनके बेटे रविकान्त यादव और विकास अग्रहरी के खिलाफ गिरोहबंद अधियनियम के तहत आजमगढ़ के दीदारगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी की वैधता की चुनौती याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है. याचिका की अगली सुनवाई 21 जून को होगी. बाहुबली नेता उमाकान्त उनके बेटे रविकान्त ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई को चुनौती दी थी.
HC ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
ये आदेश न्यायमूर्ति डॉक्टर जे के ठाकुर और न्यायमूर्ति अजीत सिंह की खंडपीठ ने गैंग लीडर रविकान्त यादव की याचिका पर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि उमाकान्त यादव अभी जेल में हैं. पुलिस ने गिरोहबंद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. इन पर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि समाज में इस गैंग के भय और आतंक से गवाह नहीं मिलते. जिसकी वजह से अपराध बढ़ते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नहीं चला मॉडल का जादू, लंदन रिटर्न को भी मिली हार