ETV Bharat / state

बिकरू कांड: खुशी दुबे की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित - प्रयागराज समाचार

कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में आरोपी बनाई गई नवनिवाहिता खुशी दुबे की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लंबी बहस के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 7:53 PM IST

प्रयागराज: कानपुर के चर्चित बिकरू कांड (Bikru Scandal) में आरोपी बनाई गई नवनिवाहिता खुशी दुबे की जमानत अर्जी (Khushi Dubey Bail Application) पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. खुशी दुबे घटना के आरोपी और पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की पत्नी है. जमानत अर्जी पर न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने सुनवाई की.

याची की ओर से अधिवक्ता प्रभाशंकर मिश्र ने पक्ष रखा. उनका कहना था कि याची पूरी तरह से बेगुनाह है. मात्र अमर दुबे की पत्नी होने के कारण पुलिस ने उसे मामले में आरोपी बना दिया, जबकि घटना से तीन दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी. घटना में उसकी कोई भूमिका नहीं है. इसके बावजूद पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराएं लगाई हैं, जिनका कोई सीधा साक्ष्य भी नहीं है.

इसे भी पढ़ें:- वर्चुअल सुनवाई भी कोर्ट कार्यवाही, हल्के में न लें अधिवक्ता: हाईकोर्ट

प्रदेश सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी इस घटना के अभियुक्त की पत्नी और सहयोगी रही है. घटना बेहद गंभीर थी. एक डिप्टी एसपी सहित कई पुलिस वालों की हत्या कर दी गई. इससे पूरे राज्य में भय और दहशत का माहौल बना. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया है.

प्रयागराज: कानपुर के चर्चित बिकरू कांड (Bikru Scandal) में आरोपी बनाई गई नवनिवाहिता खुशी दुबे की जमानत अर्जी (Khushi Dubey Bail Application) पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. खुशी दुबे घटना के आरोपी और पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की पत्नी है. जमानत अर्जी पर न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने सुनवाई की.

याची की ओर से अधिवक्ता प्रभाशंकर मिश्र ने पक्ष रखा. उनका कहना था कि याची पूरी तरह से बेगुनाह है. मात्र अमर दुबे की पत्नी होने के कारण पुलिस ने उसे मामले में आरोपी बना दिया, जबकि घटना से तीन दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी. घटना में उसकी कोई भूमिका नहीं है. इसके बावजूद पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराएं लगाई हैं, जिनका कोई सीधा साक्ष्य भी नहीं है.

इसे भी पढ़ें:- वर्चुअल सुनवाई भी कोर्ट कार्यवाही, हल्के में न लें अधिवक्ता: हाईकोर्ट

प्रदेश सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी इस घटना के अभियुक्त की पत्नी और सहयोगी रही है. घटना बेहद गंभीर थी. एक डिप्टी एसपी सहित कई पुलिस वालों की हत्या कर दी गई. इससे पूरे राज्य में भय और दहशत का माहौल बना. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.