ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड पर उठाए सवाल - प्रयागराज समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विकास प्राधिकरण और नगर निगम के रहते तीसरी संस्था प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के औचित्य पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ कोर्ट ने अन्य मामलों में दिशा निर्देश जारी किए हैं.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 12:30 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीडीए और नगर निगम के रहते शहर के विकास और सुन्दरीकरण के लिए प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सेवा लेने के औचित्य पर सवाल उठाया है और जानकारी मांगी है. कोर्ट ने कहा कि जब प्राधिकरण व नगर निगम है तो स्मार्ट सिटी लिमिटेड से शौचालय बनवाना समझ से परे है. कोर्ट ने कहा कि क्या शहर में विभिन्न स्थल पर बन रहे शौचालय पीडीए के मास्टर प्लान के अनुसार बनाये जा रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि शौचालय छोटे बने. शहर का सुन्दरीकरण हो न कि सुन्दरता नष्ट कर दी जाए.

कोर्ट ने सड़कों पर पुलिस की तैनाती के दिए निर्देश
कोविड मामले में कायम जनहित याचिका की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा तथा न्यायमूर्ति अजित कुमार की खंडपीठ ने सडकों पर पुलिस तैनात न करने पर कड़ी फटकार लगाई. अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने शहर की पांच सडकों पर पुलिस की तैनाती की जानकारी दी. कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर चंदन शर्मा व शुभम द्विवेदी को क्रास चेक कर रिपोर्ट देने को कहा है.

कोर्ट ने कोरोना प्रभावित अन्य जिलों जैसे गौतमबुद्ध नगर व मेरठ में भी संक्रमण नियंत्रण के लिए सडकों पर पुलिस की तैनाती की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि चालान के पैसे का इस्तेमाल कोविड संक्रमण नियंत्रण के लिए किया जाय.

कोर्ट ने कानपुर रोड से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
कोर्ट ने कानपुर रोड से अतिक्रमण हटाने व लाइटिंग करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने सिविल लाइन्स व्यापार मंडल को अपने वाहन मल्टी लेबल पार्किंग में ही रखने का निर्देश दिया है. व्यापार मंडल के सचिव ने इस आशय का हलफनामा दाखिल किया. कोर्ट ने सभी सदस्यों से हलफनामा मांगा है कि वे पार्किंग में ही वाहन रखेंगे.

कोर्ट ने पीडीए व नगर निगम से सिविल लाइन्स की दुकानों, होटल, रेस्टोरेंट आदि का नक्शा का पुनरीक्षण करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि जिन नक्शों में पार्किंग है, उसका उपयोग क्यों नहीं हो रहा इसको भी सुनिश्चित किया जाए.

अपर महाधिवक्ता ने बताया कि स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल का दूसरा गेट 10 दिसंबर तक चालू हो जायेगा. कोर्ट ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा व अपर मुख्य सचिव चिकित्सा को 3 दिन में फंड मुहैया कराने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कैंट एरिया में पब्लिक को आने जाने की अनुमति देने के मामले मे कानून पेश करने को कहा है. याचिका की अगली सुनवाई 23 नवम्बर को होगी. उसदिन कोर्ट ने सभी से रिपोर्ट मांगी है.

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीडीए और नगर निगम के रहते शहर के विकास और सुन्दरीकरण के लिए प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सेवा लेने के औचित्य पर सवाल उठाया है और जानकारी मांगी है. कोर्ट ने कहा कि जब प्राधिकरण व नगर निगम है तो स्मार्ट सिटी लिमिटेड से शौचालय बनवाना समझ से परे है. कोर्ट ने कहा कि क्या शहर में विभिन्न स्थल पर बन रहे शौचालय पीडीए के मास्टर प्लान के अनुसार बनाये जा रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि शौचालय छोटे बने. शहर का सुन्दरीकरण हो न कि सुन्दरता नष्ट कर दी जाए.

कोर्ट ने सड़कों पर पुलिस की तैनाती के दिए निर्देश
कोविड मामले में कायम जनहित याचिका की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा तथा न्यायमूर्ति अजित कुमार की खंडपीठ ने सडकों पर पुलिस तैनात न करने पर कड़ी फटकार लगाई. अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने शहर की पांच सडकों पर पुलिस की तैनाती की जानकारी दी. कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर चंदन शर्मा व शुभम द्विवेदी को क्रास चेक कर रिपोर्ट देने को कहा है.

कोर्ट ने कोरोना प्रभावित अन्य जिलों जैसे गौतमबुद्ध नगर व मेरठ में भी संक्रमण नियंत्रण के लिए सडकों पर पुलिस की तैनाती की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि चालान के पैसे का इस्तेमाल कोविड संक्रमण नियंत्रण के लिए किया जाय.

कोर्ट ने कानपुर रोड से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
कोर्ट ने कानपुर रोड से अतिक्रमण हटाने व लाइटिंग करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने सिविल लाइन्स व्यापार मंडल को अपने वाहन मल्टी लेबल पार्किंग में ही रखने का निर्देश दिया है. व्यापार मंडल के सचिव ने इस आशय का हलफनामा दाखिल किया. कोर्ट ने सभी सदस्यों से हलफनामा मांगा है कि वे पार्किंग में ही वाहन रखेंगे.

कोर्ट ने पीडीए व नगर निगम से सिविल लाइन्स की दुकानों, होटल, रेस्टोरेंट आदि का नक्शा का पुनरीक्षण करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि जिन नक्शों में पार्किंग है, उसका उपयोग क्यों नहीं हो रहा इसको भी सुनिश्चित किया जाए.

अपर महाधिवक्ता ने बताया कि स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल का दूसरा गेट 10 दिसंबर तक चालू हो जायेगा. कोर्ट ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा व अपर मुख्य सचिव चिकित्सा को 3 दिन में फंड मुहैया कराने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कैंट एरिया में पब्लिक को आने जाने की अनुमति देने के मामले मे कानून पेश करने को कहा है. याचिका की अगली सुनवाई 23 नवम्बर को होगी. उसदिन कोर्ट ने सभी से रिपोर्ट मांगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.