ETV Bharat / state

हाईकोर्ट बार चुनाव : एक दिसंबर को होगा मतदान, खाका तैयार

एक दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट का बार चुनाव. मतदान को लेकर सारी तैयारियां हुईं पूरी.

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 9:36 PM IST

एक दिसंबर को होगा इलाहाबाद हाईकोर्ट का बार चुनाव
एक दिसंबर को होगा इलाहाबाद हाईकोर्ट का बार चुनाव

प्रयागराज : एक दिसंबर को होने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. एल्डर कमेटी ने मतदान कार्य करने वाले लगभग 150 अधिवक्ताओं की टीम के साथ बैठक की. बैठक में शामिल अधिवक्ताओं को चुनाव कार्यवाही के नियमों की जानकारी दी गई. चुनाव मतदान, हाईकोर्ट परिसर स्थित मैदान में लगे पंडाल में होगा. इसके लिए गाइडलाइंस जारी की जाएगी. मतदान के लिए बूथ बनाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने की योजना का खाका तैयार कर लिया गया है. परिसर के बाहर किसी भी प्रत्याशी को कैंप लगाने व खाद्य सामग्री बांटने पर प्रतिबंधित किया गया है.

1 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क के अलावा जातिगत समीकरण और चुनावी वादों के माध्यम से मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अतुल कुमार पांडेय ने कहा है कि बार का नेतृत्व युवा पीढ़ी को दिया जाना चाहिए.

बार को राजनीतिक का अखाड़ा बनाकर बार-बार चुनाव मैदान में उतरने वालों को दरकिनार कर संघर्षशील युवा, कर्मठ अधिवक्ता को अध्यक्ष पद पर चुनकर भेजें. अतुल कुमार पांडेय ने कहा कि उन्हें मौका मिला तो विधि व्यवसाय के गौरव की बहाली होगी और तकनीकी न्याय व्यवस्था की खामियां दूर होंगी. महासचिव पद के उम्मीदवार संतोष कुमार मिश्र ने कहा है कि नयी सोच, नए विजन व सबको साथ लेकर समाधान की दिशा पहल की जाएगी. बार के खातों के दुरुपयोग को रोकने की कोशिश होगी.

अधिवक्ताओं की कल्याण योजनाओं को नीति बनाकर सबको लाभ दिलाया जाएगा. अध्यक्ष पद प्रत्याशी आर.के. ओझा ने कहा कि लिए जा रहे कूपन समाप्त करके 100 व 70 रूपये के बजाय 500 रुपये जमा होंगे. जिसमें से 70 रुपये बार एसोसिएशन में जमा होंगे, शेष 430 रुपये अधिवक्ताओं का भविष्य निधि खाता खोलकर जमा किए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ए.सी. तिवारी ने कहा कि उन्होंने महासचिव रहते अधिवक्ता कल्याण योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कराया था. बार को आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण करके बार और बेंच के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे. महासचिव पद के प्रत्याशी विक्रांत पांडेय ने कहा कि सदस्यों के साथ बार की समस्याओं पर विचार करके मुख्य न्यायाधीश से मिलकर कठिनाइयों का समाधान निकाला जाएगा.

अधिवक्ताओं की आवासीय योजना के लिए सरकार से लागत पर फ्लैट बनाने की योजना व भविष्य निधि खाता खोलकर सभी वकीलों को आर्थिक लाभ योजना लागू करने का प्रयास किया जाएगा. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बी.डी. पांडेय ने कहा कि मेडिकल क्लेम, ग्रुप इंश्योरेंस, वकीलों के बैठने की व्यवस्था, एसोसिएशन के आईकार्ड से आयोजनों में शामिल होने की व्यवस्था, एक राज्य एक हाईकोर्ट, परिसर में शस्त्र लेकर आने पर रोक जैसे सुरक्षा उपाय किए जाएगें.

इसे पढ़ें- बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे, चाहे मुझे प्रधानमंत्री का पद ही क्यों न दें: चंद्रशेखर

प्रयागराज : एक दिसंबर को होने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. एल्डर कमेटी ने मतदान कार्य करने वाले लगभग 150 अधिवक्ताओं की टीम के साथ बैठक की. बैठक में शामिल अधिवक्ताओं को चुनाव कार्यवाही के नियमों की जानकारी दी गई. चुनाव मतदान, हाईकोर्ट परिसर स्थित मैदान में लगे पंडाल में होगा. इसके लिए गाइडलाइंस जारी की जाएगी. मतदान के लिए बूथ बनाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने की योजना का खाका तैयार कर लिया गया है. परिसर के बाहर किसी भी प्रत्याशी को कैंप लगाने व खाद्य सामग्री बांटने पर प्रतिबंधित किया गया है.

1 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क के अलावा जातिगत समीकरण और चुनावी वादों के माध्यम से मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अतुल कुमार पांडेय ने कहा है कि बार का नेतृत्व युवा पीढ़ी को दिया जाना चाहिए.

बार को राजनीतिक का अखाड़ा बनाकर बार-बार चुनाव मैदान में उतरने वालों को दरकिनार कर संघर्षशील युवा, कर्मठ अधिवक्ता को अध्यक्ष पद पर चुनकर भेजें. अतुल कुमार पांडेय ने कहा कि उन्हें मौका मिला तो विधि व्यवसाय के गौरव की बहाली होगी और तकनीकी न्याय व्यवस्था की खामियां दूर होंगी. महासचिव पद के उम्मीदवार संतोष कुमार मिश्र ने कहा है कि नयी सोच, नए विजन व सबको साथ लेकर समाधान की दिशा पहल की जाएगी. बार के खातों के दुरुपयोग को रोकने की कोशिश होगी.

अधिवक्ताओं की कल्याण योजनाओं को नीति बनाकर सबको लाभ दिलाया जाएगा. अध्यक्ष पद प्रत्याशी आर.के. ओझा ने कहा कि लिए जा रहे कूपन समाप्त करके 100 व 70 रूपये के बजाय 500 रुपये जमा होंगे. जिसमें से 70 रुपये बार एसोसिएशन में जमा होंगे, शेष 430 रुपये अधिवक्ताओं का भविष्य निधि खाता खोलकर जमा किए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ए.सी. तिवारी ने कहा कि उन्होंने महासचिव रहते अधिवक्ता कल्याण योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कराया था. बार को आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण करके बार और बेंच के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे. महासचिव पद के प्रत्याशी विक्रांत पांडेय ने कहा कि सदस्यों के साथ बार की समस्याओं पर विचार करके मुख्य न्यायाधीश से मिलकर कठिनाइयों का समाधान निकाला जाएगा.

अधिवक्ताओं की आवासीय योजना के लिए सरकार से लागत पर फ्लैट बनाने की योजना व भविष्य निधि खाता खोलकर सभी वकीलों को आर्थिक लाभ योजना लागू करने का प्रयास किया जाएगा. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बी.डी. पांडेय ने कहा कि मेडिकल क्लेम, ग्रुप इंश्योरेंस, वकीलों के बैठने की व्यवस्था, एसोसिएशन के आईकार्ड से आयोजनों में शामिल होने की व्यवस्था, एक राज्य एक हाईकोर्ट, परिसर में शस्त्र लेकर आने पर रोक जैसे सुरक्षा उपाय किए जाएगें.

इसे पढ़ें- बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे, चाहे मुझे प्रधानमंत्री का पद ही क्यों न दें: चंद्रशेखर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.