प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तबलीगी जमातियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट और केस डायरी पेश करने के आदेश की अवहेलना करने पर नाराजगी जताई है. साथ ही तीन जिलों हापुड़, शाहजहांपुर और मऊ के एसपी को 15 जुलाई को तलब किया है.
कोर्ट ने तीनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है कि किस वजह से आदेश का पालन नहीं किया गया. यह आदेश न्यायमूर्ति अजय भनोट ने थाईलैंड के दहा दसई और 12 अन्य सहित दो अन्य याचिकाओं की सुनवाई करते हुए दिया है. 8 जून के आदेश में कोर्ट ने हलफनामा दाखिल करने और रिकॉर्ड पेश करने का निर्देश दिया था. जिसकी कॉपी याची अधिवक्ता को देनी थी.
इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक की हत्या के आरोपी की सशर्त जमानत मंजूर की
इस आदेश का पालन नहीं किया गया. सरकारी वकील ने समय मांगा. याची अधिवक्ता का कहना है कि तबलीगी जमातियों के पासपोर्ट जमा हैं. बीजा अवधि खत्म हो गई है. सुनवाई में देरी होने और पैसे खत्म होने से वे भुखमरी से ग्रस्त हैं. इन जमातियों को पुलिस ने कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है. याचिका की सुनवाई 15 जुलाई को होगी.