प्रयागराज: पूरब की ऑक्सफोर्ड कही जाने वाली इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में इस साल दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. यह दीक्षांत समारोह 8 नवंबर सोमवार के दिन आयोजित होगा. गौरतलब है कि कोरोना के चलते सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दो साल बाद दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ यूनिवर्सिटी के वीसी ए. के. चौहान मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व डिग्री प्रदान करेंगे.
दो साल बाद हो रहा दीक्षांत समारोह-
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सोमवार को दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. दीक्षांत समारोह में पिछले दो सत्र के छात्रों को मेडल व उपाधि प्रदान की जाएगी. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों से दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं किया गया था. इसी वजह से इस बार होने वाले दीक्षांत समारोह में दो सत्र में सफल हुए छात्रों को मेडल व उपाधि प्रदान की जाएगी.
स्नातक व परास्नातक के 263 छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किया जाएगा, जिसमें स्नातक के टॉपर्स को गोल्ड व सिल्वर मेडल के साथ ही ब्रॉन्ज मेडल भी दिया जाएगा. जबकि परास्नातक के टॉपर्स को सिर्फ गोल्ड व सिल्वर मेडल ही दिया जाएगा. वहीं इसके साथ ही पीएचडी पूरी करने वाले 550 छात्रों को भी डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाएगी. दो सत्रों में विश्वविद्यालय से अलग-अलग विषयों में पीएचडी पूरी करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में उपाधि से नवाजा जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का रखा जाएगा खास ध्यान-
यूनिवर्सिटी की पीआरओ प्रोफेसर जया कपूर सोमवार को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कोविड गाइड-लाइन्स का पालन किया जाएगा. वहीं कार्यक्रम में सिर्फ वही छात्र शामिल हो सकेंगे जिन्होंने पंजीकरण कराया होगा.
पहली बार आम छात्रों के बिना होगा दीक्षांत समारोह-
2018-19 व 2019-20 सत्र के लिए पांच नवंबर को दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. दीक्षांत समारोह में कोविड नियमों का खास ध्यान रखा जाएगा. इसके चलते आम छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. ऐसा पहली बार ऐसा होगा जब समारोह में आम छात्रों को शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा. कार्यक्रम में सिर्फ पास के जरिये ही एंट्री दी जाएगी. इसके साथ मेडल व उपाधि लेने के लिए भी वही छात्र शामिल होंगे जिन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. वहीं दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को पारंपरिक परिधान में बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें- प्रयागराज की फाफामऊ विधानसभा सीट: यहां आसान नहीं होगी भाजपा की राह, हर चुनाव में बदले हैं समीकरण
तीन इमारतों का भी होगा लोकार्पण-
केंद्रीय मंत्री दीक्षांत समारोह में शामिल होने के साथ ही कैम्पस की तीन नवनिर्मित इमारतों का लोकार्पण भी करेंगे. इसमें एक गार्गी महिला छात्रावास के साथ छात्रों के लिए बनाए गए चंद्रशेखर आज़ाद इंटरनेशनल हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही छात्रों के लिए बनाये गये मेजर ध्यान चंद्र स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का लोकार्पण भी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप