ETV Bharat / state

क्यों मनाई जाती है अक्षय तृतीया, जानें इसकी कथा और महत्व - prayagraj news

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का पावन पर्व बडे़ धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन का बहुत अधिक महत्व होता है. प्रयागराज कल्याणी देवी मंदिर के पुजारी पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान परशुराम ने धरती पर अवतार लिया था. इस बार 14 मई, 2021 शुक्रवार को अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जा रहा है.

अक्षय तृतीया
अक्षय तृतीया
author img

By

Published : May 14, 2021, 6:57 AM IST

Updated : May 14, 2021, 12:13 PM IST

प्रयागराज: अक्षय तृतीया यानी आखा तीज आज ही के दिन (14 मई) शुक्रवार को मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को लेकर कई मान्यताएं हैं. पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने बताया कि भगवान विष्‍णु के छठे अवतार माने जाने वाले भगवान परशुराम का जन्‍म आज ही के दिन हुआ था. परशुराम ने महर्षि जमदग्नि और माता रेनुकादेवी के घर जन्‍म लिया था. यही कारण है कि अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्‍णु की उपासना की जाती है. इस दिन परशुरामजी की पूजा करने का भी विधान है.

राजा भागीरथ ने गंगा को धरती पर अवतरित किया

इस दिन मां गंगा स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई थीं. राजा भागीरथ ने हजारों वर्ष तक तप कर गंगा को धरती पर अवतरित किया था. पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला के अनुसार, इस दिन पवित्र गंगा में डुबकी लगाने से मनुष्य के सारे पाप कट जाते हैं. इस दिन मां अन्नपूर्णा का जन्मदिन भी मनाया जाता है. इस दिन गरीबों को खाना खिलाया जाता है और भंडारे किए जाते हैं. मान्यता है कि मां अन्नपूर्णा के पूजन से रसोई में कभी अन्न की कमी नहीं रहती है.

भगवान विष्‍णु की उपासना
भगवान विष्‍णु की उपासना

अक्षय तृतीया पर वेदव्‍यास जी ने महाभारत लिखना शुरू किया

अक्षय तृतीया के अवसर पर ही म‍हर्षि वेदव्‍यास जी ने महाभारत लिखना शुरू किया था. महाभारत को 5वें वेद के रूप में माना जाता है. इसी में श्रीमद्भागवत गीता भी समाहित है. पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन श्रीमद्भागवत गीता के 18 वें अध्‍याय का पाठ करना चाहिए. उन्होंने बताया कि भगवान शंकर जी ने इसी दिन भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने की सलाह दी थी. इसी के बाद से अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. यह परंपरा आज तक चली आ रही है.


अक्षय तृतीया का क्या है महत्व?

पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य करने का विशेष महत्व है. अक्षय तृतीया के दिन कम से कम एक गरीब को अपने घर बुलाकर सत्‍कार पूर्वक उन्‍हें भोजन अवश्‍य कराना चाहिए. गृहस्‍थ लोगों के लिए ऐसा करना जरूरी बताया गया है. मान्‍यता है कि ऐसा करने से उनके घर में धन धान्‍य में अक्षय बढ़ोतरी होती है. अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर हमें धार्मिक कार्यों के लिए अपनी कमाई का कुछ हिस्‍सा दान करना चाहिए. ऐसा करने से हमारी धन और संपत्ति में कई गुना इजाफा होता है.

अक्षय तृतीया का पावन पर्व
अक्षय तृतीया का पावन पर्व
अक्षय तृतीया की कथा

हिंदु धार्मिक कथा के अनुसार, एक गांव में धर्मदास नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता था. उसने एक बार अक्षय तृतीया का व्रत करने का सोचा. स्नान करने के बाद उसने विधिवत भगवान विष्णु जी की पूजा की. इसके बाद उसने ब्राह्मण को पंखा, जौ, सत्तू, चावल, नमक, गेहूं, गुड़, घी, दही, सोना और कपड़े अर्पित किए. इतना सबकुछ दान में देते हुए पत्नी ने उसे टोका, लेकिन धर्मदास विचलित नहीं हुआ और ब्राह्मण को ये सब दान में दे दिया. यही नहीं, उसने हर साल पूरे विधि-विधान से अक्षय तृतीया का व्रत किया और अपनी सामर्थ्‍य के अनुसार ब्राह्मण को दान दिया. बुढ़ापे और दुख बीमारी में भी उसने यही सब किया.

इसे भी पढ़ें- अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती आज, जानें शुभ मुहूर्त और विधि-विधान...

अगले जन्म में राजा कुशावती के रूप में जन्में

इस जन्म के अक्षय पुण्य से धर्मदास अगले जन्म में राजा कुशावती के रूप में जन्में. उनके राज्‍य में सभी प्रकार का सुख-वैभव और धन-संपदा थी. अक्षय तृतीया के प्रभाव से राजा को यश की प्राप्ति हुई, लेकिन उन्‍होंने कभी लालच नहीं किया. राजा पुण्‍य के कामों में लगे रहे और उन्‍हें हमेशा अक्षय तृतीया का शुभ फल मिलता रहा.

पराक्रम के प्रतीक भगवान परशुराम का जन्म 6 उच्च ग्रहों के योग में हुआ. इसलिए वह तेजस्वी, ओजस्वी और वर्चस्वी महापुरुष बने. प्रतापी एवं माता-पिता भक्त परशुराम ने जहां पिता की आज्ञा से माता का गला काट दिया, वहीं पिता से माता को जीवित करने का वरदान भी मांग लिया. इनके क्रोध से सभी देवी-देवता भयभीत रहा करते थे. अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान परशुराम ने धरती पर अवतार लिया था.

-पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला

प्रयागराज: अक्षय तृतीया यानी आखा तीज आज ही के दिन (14 मई) शुक्रवार को मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को लेकर कई मान्यताएं हैं. पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने बताया कि भगवान विष्‍णु के छठे अवतार माने जाने वाले भगवान परशुराम का जन्‍म आज ही के दिन हुआ था. परशुराम ने महर्षि जमदग्नि और माता रेनुकादेवी के घर जन्‍म लिया था. यही कारण है कि अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्‍णु की उपासना की जाती है. इस दिन परशुरामजी की पूजा करने का भी विधान है.

राजा भागीरथ ने गंगा को धरती पर अवतरित किया

इस दिन मां गंगा स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई थीं. राजा भागीरथ ने हजारों वर्ष तक तप कर गंगा को धरती पर अवतरित किया था. पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला के अनुसार, इस दिन पवित्र गंगा में डुबकी लगाने से मनुष्य के सारे पाप कट जाते हैं. इस दिन मां अन्नपूर्णा का जन्मदिन भी मनाया जाता है. इस दिन गरीबों को खाना खिलाया जाता है और भंडारे किए जाते हैं. मान्यता है कि मां अन्नपूर्णा के पूजन से रसोई में कभी अन्न की कमी नहीं रहती है.

भगवान विष्‍णु की उपासना
भगवान विष्‍णु की उपासना

अक्षय तृतीया पर वेदव्‍यास जी ने महाभारत लिखना शुरू किया

अक्षय तृतीया के अवसर पर ही म‍हर्षि वेदव्‍यास जी ने महाभारत लिखना शुरू किया था. महाभारत को 5वें वेद के रूप में माना जाता है. इसी में श्रीमद्भागवत गीता भी समाहित है. पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन श्रीमद्भागवत गीता के 18 वें अध्‍याय का पाठ करना चाहिए. उन्होंने बताया कि भगवान शंकर जी ने इसी दिन भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने की सलाह दी थी. इसी के बाद से अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. यह परंपरा आज तक चली आ रही है.


अक्षय तृतीया का क्या है महत्व?

पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य करने का विशेष महत्व है. अक्षय तृतीया के दिन कम से कम एक गरीब को अपने घर बुलाकर सत्‍कार पूर्वक उन्‍हें भोजन अवश्‍य कराना चाहिए. गृहस्‍थ लोगों के लिए ऐसा करना जरूरी बताया गया है. मान्‍यता है कि ऐसा करने से उनके घर में धन धान्‍य में अक्षय बढ़ोतरी होती है. अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर हमें धार्मिक कार्यों के लिए अपनी कमाई का कुछ हिस्‍सा दान करना चाहिए. ऐसा करने से हमारी धन और संपत्ति में कई गुना इजाफा होता है.

अक्षय तृतीया का पावन पर्व
अक्षय तृतीया का पावन पर्व
अक्षय तृतीया की कथा

हिंदु धार्मिक कथा के अनुसार, एक गांव में धर्मदास नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता था. उसने एक बार अक्षय तृतीया का व्रत करने का सोचा. स्नान करने के बाद उसने विधिवत भगवान विष्णु जी की पूजा की. इसके बाद उसने ब्राह्मण को पंखा, जौ, सत्तू, चावल, नमक, गेहूं, गुड़, घी, दही, सोना और कपड़े अर्पित किए. इतना सबकुछ दान में देते हुए पत्नी ने उसे टोका, लेकिन धर्मदास विचलित नहीं हुआ और ब्राह्मण को ये सब दान में दे दिया. यही नहीं, उसने हर साल पूरे विधि-विधान से अक्षय तृतीया का व्रत किया और अपनी सामर्थ्‍य के अनुसार ब्राह्मण को दान दिया. बुढ़ापे और दुख बीमारी में भी उसने यही सब किया.

इसे भी पढ़ें- अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती आज, जानें शुभ मुहूर्त और विधि-विधान...

अगले जन्म में राजा कुशावती के रूप में जन्में

इस जन्म के अक्षय पुण्य से धर्मदास अगले जन्म में राजा कुशावती के रूप में जन्में. उनके राज्‍य में सभी प्रकार का सुख-वैभव और धन-संपदा थी. अक्षय तृतीया के प्रभाव से राजा को यश की प्राप्ति हुई, लेकिन उन्‍होंने कभी लालच नहीं किया. राजा पुण्‍य के कामों में लगे रहे और उन्‍हें हमेशा अक्षय तृतीया का शुभ फल मिलता रहा.

पराक्रम के प्रतीक भगवान परशुराम का जन्म 6 उच्च ग्रहों के योग में हुआ. इसलिए वह तेजस्वी, ओजस्वी और वर्चस्वी महापुरुष बने. प्रतापी एवं माता-पिता भक्त परशुराम ने जहां पिता की आज्ञा से माता का गला काट दिया, वहीं पिता से माता को जीवित करने का वरदान भी मांग लिया. इनके क्रोध से सभी देवी-देवता भयभीत रहा करते थे. अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान परशुराम ने धरती पर अवतार लिया था.

-पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला

Last Updated : May 14, 2021, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.