प्रयागराज: चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल फिजीक चैंपियनशिप बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रयागराज के करेली के अकिब जिया ने प्रयागराज का नाम रोशन किया है. अकिब जिया इससे पहले किसी भी स्पर्धा में शामिल नहीं हुए हैं. उन्होंने पहली बार बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में भाग लिया और छठां स्थान प्राप्तकर जनपद का नाम रोशन किया.
प्रयागराज के अकिब जिया ने इस स्पर्धा में 600 प्रतिभागी ने भाग लिया. अकिब ने छठां स्थान पाया. वह आने वाले समय में मिस्टर वर्ल्ड जैसी बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ेंः अखिलेश यादव से मिला रायबरेली के पीड़ित दलित छात्र का परिवार
छोटे शहर में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. हालांकि यहां के बच्चों को उचित अवसर नहीं मिल पाता. इसकी वजह से वे पीछे रह जाते हैं. इसके बावजूद अकिब ने जीजान से मेहनत करते हुए प्रतियोगिता की ट्रॉफी जीत ली. प्रयागराज करेली इलाके के रहने वाले आकिब के पड़ोसी एवं परिजनों में खुशी की लहर है.
एलएलबी छात्र अकिब जिया ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. कोच अतिंदर जीत ने बताया अपने सपने को पूरा करने के लिए अकिब ने कड़ी मेहनत की है. वह आज पूरे जिले के लोगों के लिए एक रोल मॉडल बनकर उभर रहे हैं. पिता जियाउद्दीन ने बताया अकिब आने वाले समय में मिस्टर वर्ड जैसी बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं. बड़े भाई शकिब जिया ने कहा अगर कि सरकार अकिब जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं उनका साथ दे तो वह देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर सकते हैं. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप