ETV Bharat / state

प्रयागराज: बैरक में फांसी लगाकर वायुसेना के जवान ने दी जान

यूपी के प्रयागराज जिले में एयरफोर्स के एक जवान ने अपने बैरक में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक बहमौरी स्थित वायुसेना के कमान में कॉर्पोरल के पद पर तैनात था. वह अपने माता-पिता का अकेला बेटा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, लेकिन वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. इससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 1:41 AM IST

प्रयागराज : एयरफोर्स के एक जवान ने अपने बैरक में ही फांसी लगाकर जान दे दी. जवान हंस प्रकाश के आत्महत्या करने से पूरे बैरक में कोहराम मच गया. रविवार को जैसे ही साथी जवानों को इसकी जानकारी मिली तो कैम्प में शोक की लहर दौड़ पड़ी. खुदकुशी करने का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की जांच नजदीकी थाना धूमनगंज की पुलिस फोर्स कर रही है.

अपनी पगड़ी से ही बनाया फंदा

मृतक जवान हंस प्रकाश पंजाब के गुरदासपुर जिले के पुरानाशाला और थाना क्षेत्र चिह्नवेट छलके गांव का निवासी था. वह अपने मां बाप का एकलौता बेटा था. सरकारी जॉब में आने के बाद उसकी पोस्टिंग बहमौरी स्थित वायुसेना के मध्य वायु कमान में कॉर्पोरल पद पर हुई थी. वह वायुसेना के बैरक में सहयोगी जवान के साथ रहता था, लेकिन घटना के वक्त साथ में रहने वाला जवान वहां नहीं था. हंस प्रकाश ने अपनी पगड़ी से ही फंदा बनाकर जान दे दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की पूरी छानबीन की. इसके साथ ही कमरे के चारों ओर छानबीन करने के बाद भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. धूमनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी मिलते ही सभी घटना स्थल पर पहुंचे तो बैरक का दरवाजा खुला हुआ था. अगल-बगल के जवानों को भी इसकी कोई जानकारी नहीं है. मृतक का मोबाइल कस्टडी में ले लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रयागराज : एयरफोर्स के एक जवान ने अपने बैरक में ही फांसी लगाकर जान दे दी. जवान हंस प्रकाश के आत्महत्या करने से पूरे बैरक में कोहराम मच गया. रविवार को जैसे ही साथी जवानों को इसकी जानकारी मिली तो कैम्प में शोक की लहर दौड़ पड़ी. खुदकुशी करने का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की जांच नजदीकी थाना धूमनगंज की पुलिस फोर्स कर रही है.

अपनी पगड़ी से ही बनाया फंदा

मृतक जवान हंस प्रकाश पंजाब के गुरदासपुर जिले के पुरानाशाला और थाना क्षेत्र चिह्नवेट छलके गांव का निवासी था. वह अपने मां बाप का एकलौता बेटा था. सरकारी जॉब में आने के बाद उसकी पोस्टिंग बहमौरी स्थित वायुसेना के मध्य वायु कमान में कॉर्पोरल पद पर हुई थी. वह वायुसेना के बैरक में सहयोगी जवान के साथ रहता था, लेकिन घटना के वक्त साथ में रहने वाला जवान वहां नहीं था. हंस प्रकाश ने अपनी पगड़ी से ही फंदा बनाकर जान दे दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की पूरी छानबीन की. इसके साथ ही कमरे के चारों ओर छानबीन करने के बाद भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. धूमनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी मिलते ही सभी घटना स्थल पर पहुंचे तो बैरक का दरवाजा खुला हुआ था. अगल-बगल के जवानों को भी इसकी कोई जानकारी नहीं है. मृतक का मोबाइल कस्टडी में ले लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:प्रयागराज: बैरक में फांसी लगाकर वायुसेना के जवान ने दी जान

7000668169

प्रयागराज: एयरफोर्स के एक जवान ने अपने बैरक में ही फांसी लगाकर जान दे दी. जवान हंस प्रकाश (30) आत्महत्या करबे से पूरे बैरक में कोहराम मच गया. रविवार को देर मामले की जानकारी जैसे ही साथी जवानों को पता चला कि कैम्प में शोक की लहर दौड़ पड़ी. अभी तक खुदकुशी करने का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की जांच नजदीकी थाना धूमनगंज के पुलिस फोर्स कर रही है.


Body:
मृतक जवान हंस प्रकाश पुत्र भुई लाल, पंजाब के गुरदासपुर जिले के पुरानाशाला एवं थाना क्षेत्र चिह्नवेट छलके गांव का निवासी थे. जवान की अब तक शादी नहीं हुई थी और वह अपने माँ बाप के अकेले पुत्र थे. सरकारी जॉब में आने के बाद उनकी पोस्टिंग बहमौरी स्थित वायुसेना के मध्य वायु कमान में कॉर्पोरल पद पर तैनात थे. वह वायुसेना के बैरक में सहयोगी जवान के साथ रहते थे. लेकिन घटना के वक्त साथ मे रहने वाला जवान उस समय नहीं था और हंस प्रकाश अपनी पगड़ी से ही फंदा बनाकर झूलकर जान दे दी. जब सुबह हुया तो साथ जवानों उन्हें बुलाने गए, उनके दरवाजे न खोलने से मामले का खुलासा हुआ.


Conclusion:मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की पूरी छानबीन की. इसके साथ कमरे के चारों ओर छानबीन करने के बाद भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. धूमनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी मिलते ही जैसे हम सभी घटना स्थल पर पहुंचे तो बैरक का दरवाजा खुला हुया था. अगल- बगल के जवानों को भी इसकी कोई जानकारी नहीं है. मृतक के मोबाइल कस्टडी में ले लिया गया है और मामले की जांच पुलिस कर रही हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.