ETV Bharat / state

प्रयागराज: छात्रों पर लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 12:22 PM IST

प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों के ऊपर पुलिस वालों ने लाठी चार्ज करते हुए उनकी जमकर पिटाई की. इस मामले में एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि जिन भी पुलिस वालों ने छात्रों पर बर्बरता की है, उनके खिलाफ निलंबन तक की कारवाई की जाएगी. साथ ही जिन छात्रों ने पुलिस वालों के ऊपर पथराव व हमला किया होगा, उनकी शिनाख्त करके उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

छात्रों पर लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
छात्रों पर लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

प्रयागराज: कर्नलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों के ऊपर पुलिस वालों ने लाठी चार्ज करते हुए उनकी जमकर पिटाई की. इस मामले में एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि जिन भी पुलिस वालों ने छात्रों पर बर्बरता की है, उनके खिलाफ निलंबन तक की कारवाई की जाएगी. इसके साथ ही जिन छात्रों ने पुलिस वालों के ऊपर पथराव व हमला किया होगा, उनकी शिनाख्त करके उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, प्रयाग रेलवे स्टेशन के पास रेल की पटरियों पर पहुंचकर रोजगार के मुद्दे पर छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने छात्रों को खदेड़ कर रेलवे ट्रैक को खाली करवाया. रेलवे ट्रैक खाली करवाने के बाद छात्रों ने उपद्रव करते हुए पुलिस के ऊपर पथराव किया. इसके बाद पुलिस के जवानों ने इलाके के कई लॉज में घुसकर जमकर तांडव मचाया. इस दौरान पुलिस वालों ने न सिर्फ छात्रों के कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, बल्कि छात्रों को सरेआम बेइज्जत करते हुए जमकर पीटा.

छात्रों पर लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
छात्रों पर लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

छात्रों की पिटाई और पुलिस की बर्बरता का वीडियो सोशल पर वायरल होने के बाद एसएसपी अजय कुमार ने मामले की जांच कर दोषी पुलिसवालों के खिलाफ निलंबन तक की कार्रवाई करने की बात कही है. इसके साथ ही पुलिस पर हमला और पथराव करने वाले छात्रों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

इसे भी पढे़ं- छात्रों का कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, वसूली का आरोप

प्रयागराज: कर्नलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों के ऊपर पुलिस वालों ने लाठी चार्ज करते हुए उनकी जमकर पिटाई की. इस मामले में एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि जिन भी पुलिस वालों ने छात्रों पर बर्बरता की है, उनके खिलाफ निलंबन तक की कारवाई की जाएगी. इसके साथ ही जिन छात्रों ने पुलिस वालों के ऊपर पथराव व हमला किया होगा, उनकी शिनाख्त करके उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, प्रयाग रेलवे स्टेशन के पास रेल की पटरियों पर पहुंचकर रोजगार के मुद्दे पर छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने छात्रों को खदेड़ कर रेलवे ट्रैक को खाली करवाया. रेलवे ट्रैक खाली करवाने के बाद छात्रों ने उपद्रव करते हुए पुलिस के ऊपर पथराव किया. इसके बाद पुलिस के जवानों ने इलाके के कई लॉज में घुसकर जमकर तांडव मचाया. इस दौरान पुलिस वालों ने न सिर्फ छात्रों के कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, बल्कि छात्रों को सरेआम बेइज्जत करते हुए जमकर पीटा.

छात्रों पर लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
छात्रों पर लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

छात्रों की पिटाई और पुलिस की बर्बरता का वीडियो सोशल पर वायरल होने के बाद एसएसपी अजय कुमार ने मामले की जांच कर दोषी पुलिसवालों के खिलाफ निलंबन तक की कार्रवाई करने की बात कही है. इसके साथ ही पुलिस पर हमला और पथराव करने वाले छात्रों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

इसे भी पढे़ं- छात्रों का कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, वसूली का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.