प्रयागराजः रेप पीड़िता और सचिन की जमानत मंजूर होने के बाद अब इस केस से जुड़े विक्रम उर्फ दुर्गेश की भी जमानत मंजूर कर ली गई. याची के अधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि यह अभियुक्त सचिन का चचेरा भाई है और इसको फर्जी तरीके से फंसाया गया है, जिस पर कोर्ट ने विक्रम की भी जमानत अर्जी मंजूर कर ली.
शाहजहांपुर के याची पर आरोप है कि वह रेप पीड़िता छात्रा के साथ मिलकर स्वामी चिन्मयानंद को ब्लैकमेल किया और 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी. इस मामले में आरोपी 20 सितंबर 2019 से जेल में बंद है.
पढे़ंः-कश्मीर की स्थिति पूरी तरह से नॉर्मल, नहीं चली एक भी गोली : शाह
इस मामले में याची के अधिवक्ता का कहना था कि यह अभियुक्त सचिन का चचेरा भाई है. इस अपराध में उसकी कोई भूमिका नहीं है, फिर भी उसे फंसाया गया है. इससे पहले रेप पीड़िता और सचिन की जमानत मंजूर हो चुकी है, जिसके आधार पर याची की भी जमानत मंजूर कर ली गई है. जमानत अर्जी पर अधिवक्ता बीएन मिश्रा, आरबी मिश्रा और सचिन मिश्रा ने बहस की.