प्रयागराज: जिले के शंकरगढ़ क्षेत्र में एक युवती ने खुद को आग लगा लिया. युवती को नाजुक हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. आरोप है कि युवती के दोस्त ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाएं और फिर शादी करने से इनकार कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने एफआईआर में आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा भी जोड़ दी है.
शंकरगढ़ की रहने वाली युवती की कनक नगर कस्बा के रहने वाले आशुतोष सोनी की दोस्ती थी. आशुतोष ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. कुछ दिन पहले युवती ने आशुतोष से शादी की बात कही तो आशुतोष ने साफ मना कर दिया कि वह शादी नहीं कर पाएगा. वहीं युवती ने अपने माता-पिता से शादी को लेकर बात कर ली थी. युवती ने कई बार आशुतोष को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ. आशुतोष युवती के चरित्र पर ही आरोप लगाकर उसे अपमानित करने लगा.
पांच अक्टूबर की सुबह पीड़िता ने थाने पहुंचकर आशुतोष के खिलाफ शादी के लिए झांसा देकर दुराचार करने की रिपोर्ट दर्ज करा दी. आशुतोष पर एससीएसटी की धारा भी लगाई गई. एफआईआर दर्ज होने की भनक आशुतोष और उसके परिवार वालों को हो गई थी. वहीं एफआईआर दर्ज कराने के बाद युवती ने आशुतोष को फिर फोन किया और कहा कि अब भी वक्त है अगर वह शादी के लिए राजी हो जाए तो वह मुकदमा वापस ले लेगी, लेकिन आशुतोष ने उसे धमकी दी और उसके चरित्र पर लांछन लगाते हुए कहा कि उसने यह सब पैसों के लिए किया है.
चरित्र पर सवाल उठाने पर पीड़िता ने अपने कमरे में जाकर खुद को आग लगा ली. इस घटना में पीड़िता बुरी तरह से झुलस गई, जिसके बाद परिजन पहले उसे पास के अस्पताल ले गए और फिर एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में पांच तक दिन मौत से संघर्ष करने के बाद पीड़िता ने दस अक्टूबर को दम तोड़ दिया. वहीं पीड़िता की मौत की खबर के बाद पुलिस ने आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है.
डीआईजी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि लड़की की तहरीर पर पुलिस ने उसी दिन रिपोर्ट दर्ज कर ली थी, जिसके बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है.