प्रयागराज: संगमनगरी में एक महिला बीडीसी सदस्य ने अपने मतदान के अधिकार का बखूबी इस्तेमाल किया. नौ महीने की गर्भवती महिला मतदाता ने अपनी डिलीवरी डेट को सिर्फ इसलिए आगे बढ़वा दिया, क्योंकि उसे ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में मतदान करना था. बता दें कि ग्राम मंडरा उमरगंज क्षेत्र संख्या 18 से वह सदस्य चुनी गयी हैं. चाका ब्लॉक पोलिंग सेंटर पर महिला बीडीसी वोट डालकर बच्चे को जन्म देने के लिए सीधे अस्पताल चली गईं.
प्रयागराज के चाका ब्लॉक में नौ महीने की गर्भवती फहमीदा वोट डालने पहुंची थी. मतदान केंद्र तक जाने के लिए महिला के साथ पति और उसकी ननद भी मदद के लिए गई थीं. फहमीदा ने बताया कि उन्हें डिलीवरी पेन हो रहा है लेकिन, उसके बावजूद वह वोट डालने मतदान केंद्र तक पहुंची थीं. हालांकि इसके लिए उन्होंने डॉक्टर से सलाह और जरूरी दवाएं भी ली थीं, जिससे कि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.
फहमीदा के पति इशरत अली का कहना है कि उनकी शादी पिछले साल 17 अगस्त को हुई थी. इस बार उनकी पत्नी को क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव में जीत मिली है. जिस वजह से शनिवार को हो रहे ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में पत्नी को वोट डालना था लेकिन, 9 जुलाई को डॉक्टरों ने उनकी पत्नी की डिलीवरी की डेट दी थी. इस बीच 10 जुलाई को मतदान की तारीख घोषित होने के बाद उन्होंने डॉक्टर से बात करके डिलीवरी डेट की डेट एक दिन आगे बढ़वाकर 10 जुलाई करवा लिया. फहमीदा को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए डॉक्टरों से जांच करवाने के साथ ही उन्हें जरूरी दवाएं भी दी गयी थीं. शनिवार सुबह पौने बारह बजे के करीब फहमीदा अपने पति और ननद के साथ मतदान केंद्र तक गाड़ी से गईं, उसके बाद वोट डालकर वह सीधे अस्पताल में भर्ती होने चली गयी जहां उन्हें बच्चे को जन्म देना है.
फहमीदा के पति का कहना है कि यह उनका पहला बच्चा है और वह पहली बार ही बीडीसी मेम्बर भी चुनी गयी हैं. अगर वह 9 जुलाई को डिलीवरी करवा लेती तो 10 जुलाई को मतदान करने में दिक्कत होती. इस वजह से उन्होंने अपनी डिलीवरी डेट को एक दिन के लिए आगे बढ़वा लिया. जिस वजह से उन्हें 10 जुलाई को मतदान करने का मौका मिल गया वहीं, शाम तक वह पहली बार मां बनने की खुशी भी हासिल कर लेंगी.