ETV Bharat / state

प्रयागराज: ननिहाल आए 7 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत - प्रयागराज न्यूज

गिरधरपुर थाना होलागड के रहने वाले दया बौद्ध पांडे का 7 वर्षीय बेटा प्रयागराज अपने ननिहाल गर्मी की छुट्टियों में आया हुआ था. बुधवार को नहर में नहाते समय डूबने से उसकी मौत हो गई.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 8, 2019, 1:41 PM IST

प्रयागराज: लालापुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में ननिहाल आए एक 7 वर्षीय बच्चे की नहर में नहाते समय पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्चे का नाम संस्कार पांडे है. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

  • जानकारी के अनुसार, दया बौद्ध पांडे गिरधरपुर थाना होलागड के रहने वाले हैं.
  • उनका 7 वर्षीय पुत्र संस्कार पांडे कुछ दिन पहले ही वह अपने मामा मदन मोहन शुक्ला के यहां प्रयागराज आया था.
  • बुधवार को वह पास की ही एक नहर में बिना बताए नहाने चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई.
  • संस्कार की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.
  • सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची गई है.

प्रयागराज: लालापुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में ननिहाल आए एक 7 वर्षीय बच्चे की नहर में नहाते समय पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्चे का नाम संस्कार पांडे है. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

  • जानकारी के अनुसार, दया बौद्ध पांडे गिरधरपुर थाना होलागड के रहने वाले हैं.
  • उनका 7 वर्षीय पुत्र संस्कार पांडे कुछ दिन पहले ही वह अपने मामा मदन मोहन शुक्ला के यहां प्रयागराज आया था.
  • बुधवार को वह पास की ही एक नहर में बिना बताए नहाने चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई.
  • संस्कार की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.
  • सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची गई है.
Intro:UPC1006/बारा/ प्रयागराज/

लालापुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में , ननिहाल में आए 7 वर्षीय बच्चे की नहर में नहाते समय पानी में डूबने से मौत हो गई | मृतक बच्चे का नाम संस्कार पांडे उम्र 7 वर्ष पुत्र दया बौद्ध पांडे , निवासी गिरधरपुर थाना होलागड का है | जोकि कुछ दिन पहले ही वह अपने मामा मदन मोहन शुक्ला के यहां आया था | उक्त बच्चे की पानी में डूबने से मौत का समाचार सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया| वहीं सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पुलिस की मौके पर पहुंची गयी है |

रिपोर्ट राजेन्द्र प्रताप सिंह बारा प्रयागराजBody:UPC1006/बारा/ प्रयागराज/

लालापुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में , ननिहाल में आए 7 वर्षीय बच्चे की नहर में नहाते समय पानी में डूबने से मौत हो गई | मृतक बच्चे का नाम संस्कार पांडे उम्र 7 वर्ष पुत्र दया बौद्ध पांडे , निवासी गिरधरपुर थाना होलागड का है | जोकि कुछ दिन पहले ही वह अपने मामा मदन मोहन शुक्ला के यहां आया था | उक्त बच्चे की पानी में डूबने से मौत का समाचार सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया| वहीं सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पुलिस की मौके पर पहुंची गयी है |

रिपोर्ट राजेन्द्र प्रताप सिंह बारा प्रयागराजConclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.