प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में कल परेड मैदान में एक जगह में एक साथ कुल 1 लाख 20 हजार पौधे बांटने का रिकॉर्ड बनेगा. पौधरोपण महाकुंभ के आयोजन में पूरे जनपद में कुल 60 लाख पौधे बाटने की तैयारी हो गई है. इसके लिए जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारी में जुटा है. वन विभाग द्वारा परेड मैदान में पौधे लाए जा रहें हैं. मुख्यमंत्री आगमन को लेकर पंडाल भी तैयार कर दिए गए हैं. शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रयागराज के नाम एक और विश्व रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है.
इसके पहले महाराष्ट्र प्रदेश ने एक साथ 30 हजार निःशुल्क पौधे का वितरण कर रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. अब प्रयागराज में एक साथ एक ही जगह पर 1 लाख 20 हजार पौधे का वितरण कर विश्व पटल पर गिनीज बुक ऑफ अवार्ड अपने नाम करने की तैयारी पर है.
बनाया गया है भव्य पंडाल
वृक्षारोपण महाकुंभ आयोजन को लेकर परेड मैदान में भव्य पंडाल बनाये गए हैं. सुबह 8 बजे ही पौधों का वितरण जिला प्रशासन की ओर से किये जाएंगे. पौधों का वितरण को लेकर पंडाल में अलग-अलग काउंटर बनाये जा रहे हैं. दूर-दूर से आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार से दिक्कत न हो इसका ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही शाम 4 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पहुंचकर कार्यक्रम का समापन करेंगे.
प्रशासन पूरी तरह से तैयार
जिलाधिकारी भानु चन्द्रचंद्र गोस्वामी ने बताया कि कल नौ अगस्त को प्रयागराज परेड ग्राउंड मैदान में वृक्षारोपण महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. सुबह 8 बजे से ही वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुरुआत हो जाएगा. पूरे जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन में कुल 60 लाख पौधों का वितरण प्रशासन करने की तैयारी में है. शनिवार प्रयागराज के नाम एक और विश्व रिकॉर्ड जुड़ने वाला है. मैं सभी वासियों से यह आह्वान करता हूं कि शनिवार इस कार्यक्रम में भारी से भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन को सफल बनाने में भागीदारी दें.